facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

FIFA महिला वर्ल्ड कप के मेजबान का हो गया ऐलान, जानें सारी बातें

10th फीफा वीमेन्स वर्ल्ड कप, 2027 की मेजबानी पहली बार किसी दक्षिणी अमेरिकी देश को मिली है। बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी भी दौड़ में थे।

Last Updated- December 11, 2024 | 3:18 PM IST
Brazil will host the FIFA Women’s World Cup 2027

आखिरकार FIFA Congress ने 10वें फीफा महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए ब्राजील के नाम पर मोहर लगा दी। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने मंगलवार को घोषणा की कि 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राज़ील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। इसी के साथ ब्राजील पहला दक्षिण अमेरिकी देश होगा, जो फीफा महिला वर्ल्ड कप (FIFA Women World Cup)की मेजबानी करेगा। संभावना है कि फीफा अगले साल टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के मेजबान शहरों और स्टेडियमों की घोषणा करेगा। कुल 12 स्टेडियमों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है जिनमें 2014 में पुरुष विश्व कप के मैचों मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।

ब्राजील की मेजबानी पर क्या बोले फीफा अध्यक्ष

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, “फीफा महिला विश्व कप ब्राजील 2027 की शुरुआत हो चुकी है, और हम गुरुवार, 24 जून 2027 को होने वाले उद्घाटन मैच और रविवार, 25 जुलाई 2027 को होने वाले फाइनल तक पहुंचने वाले सभी मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का न केवल दक्षिण अमेरिका में, बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक प्रभाव पड़ेगा, जो भागीदारी और लोकप्रियता के मामले में महिलाओं के खेल को अगले स्तर पर ले जाएगा।”

एक व्यापक बोली प्रक्रिया के बाद, मई 2024 को बैंकॉक में फीफा कांग्रेस में खुले मतदान के बाद विजेता प्रस्ताव की घोषणा की गई। ब्राजील को 119 वोट मिले, जबकि बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त बोली को 78 वोट मिले। प्रतियोगिता की सटीक तारीखों की पुष्टि नियत समय में की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड 2023 में टूर्नामेंट के सफल विस्तार के बाद, टूर्नामेंट में फिर से 32 देश शामिल होंगे। प्रत्येक संघ वैश्विक फ़ाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों को निर्धारित करने के लिए क्वालीफ़ाइंग प्रतियोगिताएँ आयोजित करेगा।
अब तक फीफा महिला विश्व कप की मेज़बानी आठ देशों ने की है। चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)ने दो-दो बार टूर्नामेंट की मेज़बानी की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, और स्वीडन ने एक-एक बार फीफा महिला विश्व कप मेज़बानी की है।

FIFA महिला वर्ल्ड कप के चैंपियन- टॉप स्कोरर्

स्पेन फीफा महिला वर्ल्ड कप का मौजूदा चैंपियन है, उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्व कप को जीता था। अमेरिका ने टूर्नामेंट को चार बार जीता है। अमेरिका के अलावा जर्मनी दो बार और जापान-नॉर्वे- स्पेन एक-एक बार इस अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता को जीत चुके हैं। फीफा महिला विश्व कप के Top Scorers की बात करें तो ब्राजील की मार्था 17 गोल के साथ पहले पायदान पर है, वहीं 14 गोल के साथ जर्मनी की बिरगिट प्रिंज़ और यूएस की एबी वम्बाच दूसरे नंबर पर हैं। यूएस की मिशेल एकर्स ने टूर्नामेंट में 12 गोल किए हैं, वहीं ब्राजील की क्रिस्टियन, चीन की सन वेन और जर्मनी की बेटिना विगमैन ने 11 गोल किए हैं।

फीफा कांग्रेस के पहले ही फीफा काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें 2030 और 2034 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर लगी बोली को लेकर भी है। फीफा वर्ल्ड कप मेजबानी के उत्सुक सभी देश फीफा के पैमानों पर खरे उतरे और इसीलिए सभी बोली लगाने के इच्छुक देशों को बोली प्रक्रिया में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह ब्राजील में होने वाले फीफा महिला वर्ल्ड कप, 2027 को लेकर ब्राजीलियन फुटबाल एसोसियेशन और कन्फेडेरेशन के साथ भी लंबा विचार- विमर्श किया गया, इसी के बाद फीफा महिला वर्ल्ड कप,2027 की मेजबानी ब्राजील को देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया।

First Published - December 11, 2024 | 3:18 PM IST

संबंधित पोस्ट