facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे से एड रेट 1 से 7 करोड़ हुआ, 65 करोड़ कमाई सिर्फ विज्ञापन से

हरीश बिजूर कंसल्ट्स इंक के संस्थापक हरीश बिजूर कहते हैं, ‘भारत क्रिकेट का मुल्क है और आज गिल ही इसके सबसे अच्छे ब्रांड एंबेसडर हैं।’

Last Updated- July 09, 2025 | 10:27 PM IST

साल 2015 में पंजाब की अंडर-16 क्रिकेट टीम धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में पहुंची। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के उस मैदान पर पहुंचे किशोरों के छोटे से झुंड में 15 साल का एक पतला-दुबला लड़का भी था। शांत, चौकस और सधे हुए हाथों से बल्ला घुमाता वह लड़का शुभमान गिल था, जो नेट पर एकाग्रता की मूर्ति नजर आता था। गिल की बेमिसाल कवर ड्राइव और रेशमी फ्लिक पर उस वक्त भी हर किसी की नजर ठहर जाती थी।

शायद एचपीसीए के सचिव रह चुके सुमित शर्मा भी बल्ले की उस कारीगरी पर रीझ गए थे। शर्मा ने दावा किया, ‘शुभमान की बैटिंग देखोगे तो विराट कोहली को भूल जाओगे।’ एक दशक बाद आज शर्मा का दावा बड़बोलापन तो बिल्कुल नहीं लग रहा है।

Image

गिल को इस समय इंगलैंड के दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का शहजादा क्यों कहा जा रहा था। उस मैच की दोनों पारियों में गिल ने कुल 430 रन बनाए, जिसमें पहली पारी के 269 रन भी शामिल थे। यह उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान वह इंगलैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान भी बन गए।

Also Read: National Sports Policy 2025 को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की दमदार दावेदारी के लिए सरकार का बड़ा दांव

गिल का बल्ला ऐसे चला मानो कोई चित्रकार कूची चला रहा हो या कोई रेशमी सी आवाज में कविता सुना रहा हो और उनके इसी फन ने बर्मिंघम को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। मैच देखने वालों के मुंह से वही निकला, जो किसी वक्त बड़बोलापन लग रहा था, ‘गिल ने ऐसी बल्लेबाजी दिखाई कि हम कोहली को भूल गए।’

गिल के रनों के अंबार ने पांच टेस्ट की सीरीज में भारत को 1-1 की बराबरी पर लाने में बेहद अहम भूमिका निभाई।

आंखों में सपने लेकर धर्मशाला पहुंचे लड़के से बर्मिंघम में टीम की कमान संभालने तक पंजाब के 25 साल के गिल ने बहुत बड़ा सफर पूरा कर लिया है। मगर अभी तो केवल शुरुआत है। गिल ने इंगलैंड में जो किया है, उसे देखकर ब्रांड उनके मुरीद बन रहे हैं।

Image

अल्केमिस्ट ब्रांड कंसल्टिंग के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर सुमित सिन्हा कहते हैं, ‘मेरे ख्याल से वह देश की सबसे कीमती खेल शख्सियत बनने जा रहे हैं। यह बात मैं इंगलैंड में बतौर टेस्ट कप्तान उनका प्रदर्शन देखकर ही कह रहा हूं। वह जवान हैं और अच्छे दिखते हैं। यह सब उन्हें खुद भी ब्रांड बनाने के लिए काफी है। उन्हें अभी बहुत आगे जाना है।’

ब्रांड की दुनिया के लोग मान रहे हैं कि सचिन तेंडुलकर और विराट जैसे अद्भुत खिलाड़ियों के बराबर ब्रांड वैल्यू अगर किसी की हो सकती है तो वह गिल ही हैं। गिल ने अपने बल्ले की स्पॉन्सरशिप के लिए हाल ही में एमआरएफ के साथ तीन साल का करार भी किया है, जिसके लिए उन्हें 35 करोड़ रुपये मिलेंगे। रीडिफ्यूजन के प्रबंध निदेशक संदीप गोयल की राय है कि गिल की धाकड़ बल्लेबाजी और टेस्ट की कप्तानी ने उनकी शख्सियत को अलग वजन दिया है, जिससे वे ब्रांडों के चहेते बन गए हैं। वह कहते हैं, ‘गिल विवादों से दूर रहे हैं। वह शांत हैं और कोहली की तरह मैदान पर तेवर नहीं दिखाते। ये खूबियां उन्हें अलग बनाती हैं।’

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी ने ‘Captain Cool’ नाम को कराया ट्रेडमार्क, ICC हॉल ऑफ फेम में भी हुए शामिल

गिल अभी नाइकी, कोका-कोला, एमआरएफ, टाटा कैपिटल, बजाज आलियांज, ओकली और एंगेज समेत कई ब्रांडों के चेहरे हैं। गोयल बताते हैं कि दो साल पहले गिल को एक विज्ञापन के 1 करोड़ रुपये मिलते थे मगर कप्तान बनते ही यह रकम 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वह बताते हैं, ‘पिछले साल उन्होंने विज्ञापन से 45 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इस साल बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गए हैं।’

Image

हरीश बिजूर कंसल्ट्स इंक के संस्थापक हरीश बिजूर कहते हैं, ‘भारत क्रिकेट का मुल्क है और आज गिल ही इसके सबसे अच्छे ब्रांड एंबेसडर हैं।’ उन्हें लगता है कि गिल पिच पर बेहद कामयाब हैं मगर उनका स्वभाव पड़ोस के किसी सीधे-सादे लड़के जैसा है। बिजूर कहते हैं, ‘अभी वह युवा हैं और यही बात ब्रांडों की दुनिया के लिए उन्हें आकर्षक बनाती है क्योंकि गुजरी पीढ़ी के कुछ सितारे ज्यादा लंबे अरसे तक सुर्खियां बटोरते रहे हैं। गिल उभरते हुए सितारे हैं।’

इंगलैंड का यह दौरा भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव भी लेकर आया है। क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सचिन ने 2013 में अपनी विरासत कोहली के हाथों में सौंपी थी। ‘किंग कोहली’ कहलाने वाले विराट ने कामयाबी, जज्बे, तेवर, फिटनेस और ब्रांड वैल्यू की नई इबारत ही गढ़ डाली।

अब कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं तो सबकी नजरें गिल पर टिक गई हैं। बर्मिंघम की उनकी दोनों पारियों ने दो बातें ऐलानिया अंदाज में बता दी हैं – भारतीय क्रिकेट की यह विरासत एकदम महफूज है और भारतीय क्रिकेट का नया सितारा अब ब्रांड की दुनिया में चमकने को तैयार है।

First Published - July 9, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट