facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

महेंद्र सिंह धोनी ने ‘Captain Cool’ नाम को कराया ट्रेडमार्क, ICC हॉल ऑफ फेम में भी हुए शामिल

2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप उनकी कप्तानी में भारत ने जीते।

Last Updated- June 30, 2025 | 9:50 PM IST
Mahendra Singh dhoni
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने मशहूर उपनाम ‘Captain Cool’ को अब कानूनी रूप से अपने नाम करने की पहल की है। धोनी ने 5 जून 2023 को इस नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन दिया था। अब यह आवेदन “स्वीकृत और विज्ञापित (Accepted and Advertised)” की स्थिति में पहुंच चुका है।

इसका मतलब है कि आवेदन की शुरुआती जांच पूरी हो गई है और अब इसे अंतिम मंजूरी से पहले आम जनता के सामने रखा गया है, ताकि अगर किसी को आपत्ति हो तो वह दर्ज की जा सके। धोनी ने यह ट्रेडमार्क (Class 41) में दर्ज कराया है, जो खेल प्रशिक्षण, खेल सुविधाएं और कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है।

Also Read: ट्रेन से करनेवाले है यात्रा, तो जानें 1 जुलाई से कितना होगा रेल किराया

‘Captain Cool’ नाम और धोनी का जुड़ाव

‘Captain Cool’ नाम धोनी के शांत स्वभाव की वजह से लंबे समय से उनके साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने मैदान पर कई बार कठिन परिस्थितियों में धैर्य के साथ फैसले लिए, जिससे भारत को जीत हासिल हुई। 2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप उनकी कप्तानी में भारत ने जीते।

धोनी से पहले एक कंपनी Prabha Skill Sports (OPC) Pvt. Ltd. ने भी जुलाई 2021 में इसी नाम के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वह मामला अब ‘Rectification Filed’ की स्थिति में है, जिससे लगता है कि उस पर कोई आपत्ति दर्ज हुई है और अब धोनी का दावा अधिक मजबूत है।

धोनी को मिला ICC हॉल ऑफ फेम में स्थान

हाल ही में धोनी को ICC Hall of Fame में शामिल किया गया है। वह यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों ICC प्रमुख टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं।

  • 2007 T20 विश्व कप,
  • 2011 वनडे विश्व कप 
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी 

विकेट के पीछे और बल्ले से भी लाजवाब

धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका को नई ऊंचाई दी। उनका 183 रन नाबाद का स्कोर आज भी किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

उन्होंने भारत के लिए 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें
📌 17,266 रन बनाए
📌 829 शिकार (कैच+स्टंपिंग) किए
📌 और वनडे में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए।

अब बनेगा ‘Captain Cool’ ब्रांड

अब जब धोनी अपने नाम से ‘Captain Cool’ को ट्रेडमार्क करा रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि वे इस नाम से खेल अकादमी, कोचिंग सेंटर या अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपनी शांत सोच के लिए ‘Captain Cool’ कहलाए और अब वे इस पहचान को कानूनी अधिकार भी दिला रहे हैं। यह उनके ब्रांड को मजबूत करने के साथ-साथ भविष्य में युवाओं के लिए खेल जगत में नए अवसर भी ला सकता है।

ट्रेन से करनेवाले है यात्रा, तो जानें 1 जुलाई से कितना होगा रेल किराया

First Published - June 30, 2025 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट