यात्रियों की सुविधा और भारतीय रेल की वित्तीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए, रेल मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के बेसिक किराये (Basic Fare) में तार्किक संशोधन (Rationalisation) करने की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। यह संशोधन इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन (IRCA) द्वारा जारी किए गए अद्यतन किराया चार्ट पर आधारित है।
कोई बढ़ोतरी नहीं:
- उप-नगरीय (Suburban) यात्राओं और सीजन टिकटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- 500 किमी तक की दूरी वाले साधारण दर्जे (Ordinary Class) के किरायों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
सामान्य गैर-एसी श्रेणियों (Non-AC Ordinary Classes):
दूसरी श्रेणी (Second Class):
- प्रति किमी आधा पैसा (0.5 पैसा) की बढ़ोतरी।
- 501 से 1500 किमी: ₹5 की बढ़ोतरी।
- 1501 से 2500 किमी: ₹10 की बढ़ोतरी।
- 2501 से 3000 किमी: ₹15 की बढ़ोतरी।
स्लीपर क्लास (Sleeper Class):
- प्रति किमी 0.5 पैसा की बढ़ोतरी।
फर्स्ट क्लास (First Class):
- प्रति किमी 0.5 पैसा की बढ़ोतरी।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में (Non-AC):
- दूसरी श्रेणी, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास — सभी में प्रति किमी 1 पैसा की वृद्धि।
एसी श्रेणियों (AC Classes – Mail/Express):
- AC चेयर कार, AC 3-टियर, AC 2-टियर, AC फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव/अनुभूति — सभी में प्रति किमी 2 पैसे की वृद्धि।
इन प्रीमियम/विशेष ट्रेनों पर भी लागू होंगे संशोधित किराए:
- राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, AC विस्ताडोम, अनुभवती कोचेस आदि।
Also Read | PPF सहित सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए दूसरी तिमाही में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: वित्त मंत्रालय
ये भी रखे ध्यान-
- आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार, अन्य सहायक शुल्क में कोई बदलाव नहीं।
- GST यथावत लागू रहेगा।
- टिकट बुकिंग: 1 जुलाई 2025 से बुक किए गए टिकटों पर ही नया किराया लागू होगा।
- पूर्व बुक टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
Ministry of Railways प्रवक्ता ने बताया कि सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि स्टेशनों पर किराया बोर्ड्स को अपडेट करें और टिकटिंग सिस्टम (PRS, UTS और मैनुअल) को समय पर संशोधित करें ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
कृषि वैज्ञानिकों की 2,000 टीमें देंगी किसानों को आधुनिक कृषि, उन्नत नस्लों, तकनीकी खेती, बागवानी का प्रशिक्षण: शिवराज
मई, 2025 तक भारत सरकार ने कितना कमाया, कितना हुआ खर्च; जानें हर आंकड़ा
First Published - June 30, 2025 | 8:16 PM IST
संबंधित पोस्ट