आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंच डिज्नी+ हॉटस्टार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा क्योंकि इसके मंच पर करीब 3.5 करोड़ लोगों ने मैच देखा।
इसके साथ ही इसने इस साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान जियो सिनेमा पर मैच देखने वाले 3.2 करोड़ दर्शकों के आंकड़े को पार कर लिया। डिज्नी स्टार के पास मैच के विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं।
भारत-पाक मैच का प्रसारण प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने भी अपने चुनिंदा सिनेमाघरों में किया। डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया प्रमुख सजित शिवनंदन ने कहा, ‘हम अपने दर्शकों को बेहतर अनुभव देना जारी रखेंगे और इसके साथ ही हम दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आए।‘
यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023, IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, 8.0 हुआ रिकॉर्ड
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर डिज्नी स्टार ने किया। उन्होंने कहा, ‘एशिया कप 2023 में प्रशंसकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और भारत- पाकिस्तान मैच को करीब 2.8 करोड़ दर्शकों ने और भारत-श्रीलंका मैच को करीब 2.2 करोड़ लोगों ने देखा था।’
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के दौरान डिज्नी+हॉटस्टार के दर्शकों की संख्या 2.53 करोड़ हो गई। पीवीआर ऑइनॉक्स ने देश भर के 40 शहरों में मैच दिखाए जिनमें मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, इंदौर, वडोदरा, सूरत, गोवाहाटी, गोवा, नागपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और त्रिवेंद्रम जैसी जगहें शामिल हैं।
पीवीआर-आइनॉक्स के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा, ‘हम अपनी सामग्री की पेशकश में नयापन ला रहे हैं और इस पहल में विश्व कप मैचों का प्रसारण अहम है। हमें पूरी उम्मीद है कि खेल का अनुभव लेने के लिए लोग हमारे मल्टीप्लेक्स में भी आएंगे।’