साल 2023 विदाई लेने को तेयार है। ऐसे में यह साल टी20 क्रिकेट में क्रिकेटर्स के लिए कैसा रहा। इस बात का विश्लेषण हम इस लेख में क्रिकेट के एक पहलू के साथ करेंगे। गौर करने वाली बात है कि इस लेख में हम टी20 क्रिकेट की बात कर रहे हैं, केवल टी20 इंटरनेशनल की नहीं।
इसलिए, रिकॉर्ड में खिलाड़ी द्वारा खेले गए हर तरह के टी20 मैचों की बात होगी, जिनमें लीगों में खेले गए मैचों से लेकर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच शामिल हैं। तो आइए साल 2023 में 10 सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों को जान लेते हैं।
10. हेनरिक क्लासेन: इस लिस्ट में 10वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं। क्लासेन के लिए साल 2023 कमाल का वर्ष साबित हुआ है।
उन्होंने 33 टी20 मैचों की 31 इनिंग में 42.91 की औसत से 1030 रन तो बनाए ही बल्कि 61 सिक्स भी जड़ दिए। इसके अलावा क्लासेन ने 2 शतक भी जड़े।
9. टिम डेविड: इस लिस्ट में 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने मौजूदा साल में कमाल की हिटिंग की है।
उन्होंने 49 मैचों की 46 पारियों में 30.03 की औसत से 931 रन बनाए हैं और कुल 62 सिक्स लगाने में कामयाब रहे। वैसे डेविड शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे और उनका सर्वोच्च स्कोर 76* रहा।
8. आजम खान: इस लिस्ट में 8वें नंबर पर पूर्व पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे आजम खान हैं। PSL में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लोहा मनवाने वाले, आजम ने साल 2023 में 47 मैचों में 43 पारियों में जहां 32.50 की औसत से 1040 रन बनाए और 62 सिक्स लगाए।
वैसे तो उनके सिक्स टिम डेविड के बराबर हैं। लेकिन रन बनाने का औसत उनका डेविड से बेहतर है, इसलिए उन्हें डेविड से ऊपर रखा गया है। इसके अलावा आजम ने 1 शतक भी लगाया है।
7. सूर्यकुमार यादव: इस लिस्ट में सात नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने टॉप 10 में मौजूदा सभी खिलाड़ियों (क्लासेन को छोड़कर) से कम मैच खेले हैं। यादव ने मौजूदा साल में 33 मैचों में 32 पारियों में 63 सिक्स लगाए हैं।
इस दौरान उनका बैटिंग औसत (44.21) कमाल का रहा है। 1238 रन बनाने के साथ सूर्या ने इस साल 2 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 112* रहा। उन्हें अभी इस साल और भी टी20 खेलने हैं, ऐसे में इस रिकॉर्ड लिस्ट में वह ऊपर जा सकते हैं।
6. सिकंदर रजा: आपने एक मीम देखा होगा जिसमें बताया गया था कि पूरी जिम्बाब्वे क्रिकेट सिकंदर रजा पर ही टिकी है। रजा के लिए साल 2023 बढ़िया घटा है।
उन्होंने इस साल 43 मैचों की 40 पारियों में 1032 रन बनाने क साथ 65 सिक्स जड़े। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 82* रहा। सिकंदर रजा उन चंद क्रिकेटर्स में हैं जिनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 150 से ऊपर का रहा।
5. निकोलस पूरन: कैरिबायाई बल्लेबाज निकोलस पूरन की टीम वेस्टइंडीज भले ही वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई न कर पाई हो लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में दुनियाभर की लीगों में अपने बल्ले से जमकर आग उगली।
पूरन ने 37 मैचों की 36 पारियों में 29.12 की औसत से 932 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 66 सिक्स लगाए। उन्होंने एक शतक भी जमाया।
4. विल जैक्स: इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विल जैक्स ने इस साल अपनी हिटिंग से सबको अपना मुरीद बनाया है। उन्होंने 37 मैचों की 37 पारियों में 31.66 की औसत से 1140 रन बनाए और कुल 66 सिक्स जड़े।
जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 96 रहा। साथ ही स्ट्राइक रेट के मामले में उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने 164.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस लिस्ट में जैक को हमने बराबर (66 सिक्स) की बदौलत चौथे नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि उनका पूरन से बैटिंग औसत बेहतर रहा।
3. इफ्तिखार अहमद: पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद उर्फ चचा ने इस साल काबिले तारीफ बल्लेबाजी की है। चाहे PSL हो या इंटरनेशनल क्रिकेट। हर जगह उनका बल्ला जमकर बोला है।
उन्होंने 43 मैचों में 41 पारियों में 43.07 की अच्छी औसत से 1120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी बनाया और 67 सिक्स लगाने में कामयाब रहे।
2. जॉस बटलर: इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने हर साल की तरह इस साल भी टी20 क्रिकेट में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने 52 मैचों की 51 पारियों 35.64 की औसत से 1711 रन बनाए।
वहीं, 72 सिक्स भी लगाए। शतकों की झड़ी लगाने वाले बटलर इस साल कोई भी शतक नहीं बना सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रहा। साथ ही इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 151 चौके लगाने वाले बल्लेबाज जॉस बटलर ही हैं।
1. कॉलिन मुनरो: साल 2020 के बाद से भले ही मुनरो अपने देश की टी20 टीम में जगह न बना पाए हों लेकिन 2023 में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका बल्ला खूब बोला।
मुनरो ने साल 2023 में 41 मैचों की 41 पारियों में 33.28 की औसत से 1265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 76 सिक्स लगाए और इस तरह से वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। मुनरो भी इस साल कोई शतक नहीं लगा पाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 99* रहा।
(नोट: आंकड़े ईएसपीएन क्रिकइन्फो से लिए गए हैं)