facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से बेन स्टोक्स ने नाम वापस लिया, कहा- यह मेरा बलिदान है, लॉन्गटर्म में मिलेगा फायदा

स्टोक्स को पिछले साल घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

Last Updated- April 02, 2024 | 3:31 PM IST
Ben Stokes

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए वेस्टइंडीज और USA में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से हटने का फैसला किया है। उनका गोल पूरी तरह से ठीक होकर गेंदबाजी फिर से शुरू करना है। इंग्लैंड की पिछली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने ईसीबी से अनुरोध किया है कि जब तक वह पूरी तरह से फिट न हो जाएं, तब तक उनके चयन पर विचार न किया जाए।

पिछले साल चोटिल हो गए थे स्टोक्स

स्टोक्स को पिछले साल घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वनडे से संन्यास लेने के बावजूद वह भारत में हुए विश्व कप में बल्लेबाज के तौर पर ही खेले। टूर्नामेंट के बाद, उनकी सर्जरी हुई और उनका लक्ष्य भारत में टेस्ट सीरीज के लिए समय पर ठीक होना था।

स्टोक्स ने सीरीज के दौरान नेट्स में हल्की गेंदबाजी करना शुरू की लेकिन केवल धर्मशाला में खेले गए अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी कर सके। अब, उनका लक्ष्य काउंटी चैम्पियनशिप में एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करना है ताकि वह गर्मियों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के घरेलू मैचों के दौरान गेंदबाजी कर सकें।

गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा हूं ताकि मैं सभी क्रिकेट फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर बन सकूं। आईपीएल और विश्व कप छोड़ना एक बलिदान है, मुझे उम्मीद है कि मुझे इसका फल मिलेगा। लॉन्गटर्म में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका निभाऊंगा।”

“भारत के हालिया टेस्ट दौरे से पता चला कि मैं अपने घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना अभ्यास के बाद गेंदबाजी में कितना पिछड़ गया था। मैं अपने टेस्ट समर शुरू होने से पहले काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मॉट को शुभकामनाएं देता हूं। और टीम को अपना खिताब जीतने के लिए भी शुभकामनाएं।”

इंग्लैंड 4 जून को बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा। उनके ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया भी शामिल हैं।

First Published - April 2, 2024 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट