facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

T20 World Cup: रोहित शर्मा, बुमराह समेत 10 भारतीय खिलाड़ी अमेरिका पहुंचे, कोहली-पंड्या बाद में आएंगे

T20 World Cup: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बाद में टीम से जुड़ेंगे।

Last Updated- May 26, 2024 | 11:54 PM IST
Indian Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के 10 खिलाड़ी रविवार को अमेरिका पहुंचे। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं। साथ ही टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी पहुंच चुके हैं।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बाद में आएंगे

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बाद में टीम से जुड़ेंगे। कोहली बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर खेल रहे थे। वहीं हार्दिक आईपीएल लीग चरण पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गए थे।

रॉयल्स के खिलाड़ी सोमवार को रवाना होंगे

राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार रात को चेन्नई में क्वालिफायर 2 में खेल रहे थे। इसलिए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे।

भारत न्यूयॉर्क में अभ्यास मैच खेलेगा

भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच खेलेगा। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ नए बने नास्साउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी मैदान पर भारत अपने लीग चरण के तीन मैच खेलेगा, जिसमें 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी शामिल है।

भारत 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है

भारत को इस स्टेडियम में अपने अधिकांश लीग मैच खेलने हैं, इसलिए टीम इस अभ्यास मैच का पूरा फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहेगी। इस स्टेडियम का निर्माण इसी साल जनवरी में शुरू हुआ था और हाल ही में पूरा हुआ है।

बता दें कि भारत 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की सह-मेजबानी कर रहा है और उसकी राष्ट्रीय टीम भी इस वैश्विक प्रतियोगिता में डेब्यू करेगी।

First Published - May 26, 2024 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट