facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

T20 AFG vs INDIA: अफगानिस्तान पर भारत की जीत में चमके सूर्यकुमार, बुमराह ने की करियर की सबसे शानदार गेंदबाजी

T20 Afghanistan versus India: अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

Last Updated- June 21, 2024 | 6:42 AM IST
ICC T20 AFG vs India: Suryakumar shines in India's victory in Afghanistan, Kaushik performs the best innings in history ICC T20 AFG vs INDIA: अफगानिस्तान पर भारत की जीत में चमके सूर्यकुमार, बुमराह ने की करियर की सबसे शानदार गेंदबाजी

ICC T20 AFG vs IND: सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में गुरुवार को यहां अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया।

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए। विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

अफगानिस्तान ने कैसी खेली पारी

अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। रहमानुल्लाह गुरबाज (11) ने अर्शदीप के पहले ओवर में ही चौका और छक्का मारा लेकिन बुमराह ने अगले ओवर में उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा दिया।

इब्राहिम जादरान ने अर्शदीप पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब कोहली ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया। इब्राहिम हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में अक्षर की गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में खेल गए।

बुमराह ने हजरतुल्लाह जजई (02) को जडेजा के हाथों कैच कराके अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। गुलबदिन नैब (17) ने अक्षर पर छक्के के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन तक पहुंचाया। अजमतुल्लाह ओमरजई (26) ने बुमराह और पंड्या पर चौके मारे। गुलबदिन ने कुलदीप यादव की नोबॉल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

कुलदीप ने इसके बाद गुलबदिन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया जबकि अजमतुल्लाह जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर को कैच दे बैठे जिससे अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 71 रन हो गया। नजीबुल्लाह जादरान ने आते ही कुलदीप पर छक्का जड़ा और फिर पंड्या की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। टीम के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ।

अफगानिस्तान को अंतिम पांच ओवर में 81 रन की दरकार थी। बुमराह ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए नजीबुल्लाह (19) को प्वाइंट पर अर्शदीप के हाथों कैच कराया। मोहम्मद नबी (14) ने कुलदीप पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे। अर्शदीप ने 18वें ओवर में राशिद (02) और नवीन उल हक (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। बुमराह ने अगले ओवर में सिर्फ एक रन देकर भारत की जीत सुनिश्चित की। अर्शदीप ने अंतिम गेंद पर नूर अहमद (12) को आउट करके अफगानिस्तान को पारी को समेटा।

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली जिनका गुरुवार को निधन हो गया।

भारत ने धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर में ही रोहित (08) का विकेट गंवा दिया जो फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद को कैच दे बैठे। पंत ने आते ही फारूकी पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने नवीन उल हक (40 रन पर एक विकेट) का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया।

पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे। दूसरे चौके के दौरान हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब नवीन ने उनका कैच टपका दिया। भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए। पंत अगले ओवर में राशिद की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए जबकि कोहली भी इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में बड़ा शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर नबी को कैच दे बैठे। शिवम दुबे (10) ने नूर अहमद जबकि सूर्यकुमार ने राशिद पर छक्का मारा। राशिद ने हालांकि दुबे को पगबाधा करके भारत को चौथा झटका दिया।

सूर्यकुमार ने चटकाए शतक

सूर्यकुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई पर दो चौकों के साथ 13वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया। पंड्या ने भी नवीन और राशिद पर चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 16वें ओवर में नूर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा। सूर्यकुमार ने अगले ओवर में फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर नबी को कैच दे बैठे।

भारत के 150 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए। पंड्या ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन फिर बाउंड्री पर ओमरजई को कैच दे बैठे। रविंद्र जडेजा ने भी सात रन बनाने के बाद फारूकी गेंद की गेंद पर गुलबदिन नैब को कैच थमाया। अक्षर पटेल (12) ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों से 14 रन जुटाए। भारत अंतिम छह ओवर में 66 रन बनाने में सफल रहा।

First Published - June 21, 2024 | 6:28 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट