facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

RR vs GT: रॉयल्स और टाइटंस की भिड़ंत आज; क्या होगी प्लेइंग 11, कब और कहां देखें मैच ?

गुजरात टाइटंस को अपना अभियान पटरी पर लाना होगा और उसके सामने राजस्थान के रॉयल्स की कड़ी चुनौती होगी, जो आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

Last Updated- April 10, 2024 | 12:58 PM IST
Yuzvendra Chahal

IPL 2024 today’s match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) आज यानी 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी।

गुजरात टाइटंस को अपना अभियान पटरी पर लाना होगा और उसके सामने राजस्थान के रॉयल्स की कड़ी चुनौती होगी, जो आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

टीम की की बात करें तो उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 पिछले मैच की तरह सेम ही रहेगी। हालांकि, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है, जो पिछले दो मैच में नहीं खेल सके थे।

इस बीच, गुजरात पावर-हिटर डेविड मिलर की फिटनेस को लेकर चिंतित है, जो पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। मिलर की जगह केन विलियमसन को लिया गया लेकिन पूर्व कीवी कप्तान कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। अगर मिलर फिट हो जाते हैं तो केन को एक बार फिर से बेंच पर बैठना पड़ेगा।

IPL 2024: RR vs GT संभावित प्लेइंग 11

RR की संभावित प्लेइंग 11 : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे

GT की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, बीआर शरथ/रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर : केन विलियम्सन

RR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात (GT) ने अब तक आपस में 5 आईपीएल मैच खेले हैं। आरआर ने उनमें से केवल 1 जीता है जबकि जीटी ने 4 मुकाबले जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 188 रन और आरआर के खिलाफ गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 192 रन है।

आईपीएल के 2022 सीज़न में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए सभी 3 मैच जीते। पिछले साल, राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत हासिल की थी। तब शिम्रोन हेटमायर के 26 में से 56 रन ने जड़ आरआर को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

GT vs RR टॉस का समय ?

टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

मैच कितने बजे शुरू होगा?

मैच 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल RR vs GT मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फैंस जियो सिनेमाज पर RR vs GT IPL मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं।

First Published - April 10, 2024 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट