गुरुवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा गया और BSE पर इनकी कीमतों में 7.27 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान बाजार सेंटिमेंट कमजोर रहा। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON इंटरनेशनल, RITES, रेल विकास निगम (RVNL), और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) के शेयरों में 2.45 प्रतिशत से लेकर 7.27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इसी समय BSE सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,083.05 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में तेजी की वजह केंद्रीय कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश में रेल मंत्रालय के लिए एक मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलना है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,642 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से रेलवे की माल ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसमें लगभग 2.8 करोड़ टन अतिरिक्त माल ढुलाई का अनुमान है।
केंद्रीय कैबिनेट के बयान में कहा गया, “प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना रेलवे ऑपरेशन को आसान बनाएगी और भीड़भाड़ को कम करेगी, इससे भारतीय रेल के सबसे व्यस्त हिस्सों में जरूरी सुविधाओं का विकास होगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के वाराणसी और चंदौली जिलों में फैली हुई है,”
कैबिनेट ने कहा, इस परियोजना के तहत भारतीय रेलवे के नेटवर्क में लगभग 30 किलोमीटर का विस्तार होगा और इसके साथ ही 149 करोड़ किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जो छह करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।
व्यक्तिगत शेयरों में, रेल विकास निगम (RVNL) 7.27 प्रतिशत उछलकर 514.40 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। IRCON इंटरनेशनल 3.58 प्रतिशत बढ़कर 231.35 रुपये, तितागढ़ रेल सिस्टम्स 7.10 प्रतिशत बढ़कर 1,212.90 रुपये, RITES 4.30 प्रतिशत बढ़कर 318.45 रुपये और IRFC 2.45 प्रतिशत बढ़कर 154.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग भी 2.35 प्रतिशत बढ़कर 215.35 रुपये पर पहुंचा।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने भी 1.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 447.10 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ, हालांकि बाद में इसमें 1.57 प्रतिशत की गिरावट आई। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.83 प्रतिशत बढ़कर 892.95 रुपये तक पहुंचा, लेकिन बाद में यह 1.22 प्रतिशत गिर गया। वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयरों में 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई, जो बाद में 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।