facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल

रेलवे शेयरों में तेजी; RVNL, IRFC, IRCON, टीटागढ़ रेल के शेयर 7% तक उछले

उत्तर प्रदेश में रेलवे मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट से शेयरों में तेजी

Last Updated- October 17, 2024 | 3:26 PM IST
RITES Limited

गुरुवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा गया और BSE पर इनकी कीमतों में 7.27 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान बाजार सेंटिमेंट कमजोर रहा। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON इंटरनेशनल, RITES, रेल विकास निगम (RVNL), और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) के शेयरों में 2.45 प्रतिशत से लेकर 7.27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इसी समय BSE सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,083.05 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी की वजह केंद्रीय कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश में रेल मंत्रालय के लिए एक मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलना है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,642 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से रेलवे की माल ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसमें लगभग 2.8 करोड़ टन अतिरिक्त माल ढुलाई का अनुमान है।

केंद्रीय कैबिनेट के बयान में कहा गया, “प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना रेलवे ऑपरेशन को आसान बनाएगी और भीड़भाड़ को कम करेगी, इससे भारतीय रेल के सबसे व्यस्त हिस्सों में जरूरी सुविधाओं का विकास होगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के वाराणसी और चंदौली जिलों में फैली हुई है,”

कैबिनेट ने कहा, इस परियोजना के तहत भारतीय रेलवे के नेटवर्क में लगभग 30 किलोमीटर का विस्तार होगा और इसके साथ ही 149 करोड़ किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जो छह करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

व्यक्तिगत शेयरों में, रेल विकास निगम (RVNL) 7.27 प्रतिशत उछलकर 514.40 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। IRCON इंटरनेशनल 3.58 प्रतिशत बढ़कर 231.35 रुपये, तितागढ़ रेल सिस्टम्स 7.10 प्रतिशत बढ़कर 1,212.90 रुपये, RITES 4.30 प्रतिशत बढ़कर 318.45 रुपये और IRFC 2.45 प्रतिशत बढ़कर 154.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग भी 2.35 प्रतिशत बढ़कर 215.35 रुपये पर पहुंचा।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने भी 1.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 447.10 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ, हालांकि बाद में इसमें 1.57 प्रतिशत की गिरावट आई। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.83 प्रतिशत बढ़कर 892.95 रुपये तक पहुंचा, लेकिन बाद में यह 1.22 प्रतिशत गिर गया। वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयरों में 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई, जो बाद में 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

First Published - October 17, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट