facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

RCB vs KKR: IPL में आज RCB की KKR से टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी और क्या हो सकती है प्लेइंग 11

अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया, जबकि नाइट राइडर्स ने शुरुआती अंक हासिल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी थी।

Last Updated- March 29, 2024 | 12:17 PM IST
RCB vs KKR

RCB vs KKR: अपने पिछले मैचों में जीत ने भले ही दोनों टीमों की कुछ परेशानियों को कम कर दिया हो लेकिन खामियां अभी भी बनी हुई हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फोकस मैच जीतने के साथ अपनी लय को आगे बढ़ाने पर होगा।

अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया, जबकि नाइट राइडर्स ने शुरुआती अंक हासिल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी थी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चिन्नास्वामी की पिच पर शानदार अर्धशतक बनाने के बाद आरसीबी का डगआउट राहत महसूस कर सकता है।

क्या हो सकती है प्लेइंग 11 ?

रोमांचक जीत हासिल करने वाली दो टीमें एक रोमांचक मुकाबले में एक-दूसरे के सामने होंगी। दोनों तरफ से प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना न के बराबर है। केवल इम्पैक्ट प्लेयर ही बदले जा सकते हैं।

सुयश श्रम पसंदीदा इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हो सकते क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है और स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं है। चेतन सकारिया या साकिब हुसैन जैसा कोई प्लेयर कोलकाता की ओर से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/साकिब हुसैन/चेतन सकारिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर

*RCB और KKR के बीच किसका पलड़ा भारी ?

दोनों टीमों के बीच आज तक खेले गए मुकाबले: 32

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते: 18

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते मैच: 14

कब शुरू होगा RCB और KKR के बीच मुकाबला ?

दिल्ली और राजस्थान के बीच लाइव मैच 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

RCB vs KKR IPL 2024 के बीच लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

फैंस आरसीबी और केकेआर के बीच मैच को जियो सिनेमाज (Jio Cinemas) पर फ्री में देख सकते हैं।

First Published - March 29, 2024 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट