facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

RCB vs GT: गुजरात टाइटंस के सामने बेंगलोर की चुनौती; जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

RCB vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने 10 मैचों में से चार जीते हैं और पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है। गुजरात ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

Last Updated- May 03, 2024 | 8:51 PM IST
प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखने के लिये बेंगलुरू और गुजरात के लिये करो या मरो का मुकाबला, RCB vs GT Preview: Do or die match for Bengaluru and Gujarat to keep playoff hopes alive

Tomorrow’s IPL Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 4 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। आरसीबी अपने 10 में से तीन मैच जीतकर इस समय पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। आरसीबी अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

दूसरे हाथ पर गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने 10 मैचों में से चार जीते हैं और पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है। गुजरात ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

RCB vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी

बेंगलुरु और गुजरात ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें से आरसीबी ने दो और जीटी ने दो मुकाबले जीते हैं। गुजरात के खिलाफ आरसीबी का अब तक का उच्चतम स्कोर 206 है, और बेंगलुरु के खिलाफ जीटी का उच्चतम स्कोर 200 है।

आखिरी बार ये दोनों टीमें इसी साल 28 अप्रैल को एक दूसरे से भिड़ी थीं। उस मैच में जीटी ने 20 ओवर में 200/3 रन बनाए थे जिसके जवाब में बेंगलुरु 16 ओवर में टारगेट हासिल करने में सफल रही और नौ विकेट से जीत हासिल की।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच है। इसकी तेज़ आउटफ़ील्ड और छोटी बाउंड्री टीमों को बहुत सारे रन बनाने में मदद करती हैं।

RCB vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

शाम के समय बेंगलुरु में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि ह्यूमिडिटी का लेवल 34 प्रतिशत के आसपास होगा। हालांकि मैच के दौरान कुछ बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - May 3, 2024 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट