facebookmetapixel
550% का मोटा डिविडेंड! कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेअमेरिकी पाबंदियों से रूसी सस्ते तेल के आयात में आ सकती है भारी गिरावट, 75% तक गिरने का अनुमानExplained: केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब से ‘अलग’ करने के लिए विधेयक क्यों ला रही है?Market Outlook: रुपया, GDP और ब्रेंट क्रूड समेत इन बातों पर निर्भर करेगा बाजार का मूडMarket Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!

CK नायडू ट्रॉफी में बड़ी गलती के बाद घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग के स्टैंडर्ड पर सवाल

प्रथम श्रेणी के एक अन्य बल्लेबाज ने कहा कि इस तरह की घटना घरेलू क्रिकेट में आम है।

Last Updated- March 14, 2024 | 4:58 PM IST
Cricket

उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी के गलत तरीके से आउट होने के बाद घरेलू मैचों में अंपायरिंग के मानकों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

यह घटना कर्नाटक के पहली पारी में घटी जब तेज गेंदबाज कुणाल त्यागी की गेंद चतुर्वेदी के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर आराध्य यादव के दस्तानों में पहुंची। गेंद हालांकि आराध्य हाथों में जाने से पहले जमीन पर गिर गयी थी।

मैदानी अंपायर ने इसे आउट करार दिया जिससे चतुर्वेदी की पारी 33 रन पर सिमट गयी। उन्होंने दूसरी पारी में 86 रन बनाये। कर्नाटक हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर इस मैच को जीत गया।

प्रथम श्रेणी के एक पूर्व अंपायर ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ हां, वह आउट नहीं था। मैंने बाद में उसके आउट होने का वीडियो देखा था। गेंद उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर के हाथों में जाने से पहले जमीन पर गिर गयी थी। अंपायर को आउट नहीं देना चाहिये था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जूनियर टूर्नामेंटों में अंपायरिंग के मानकों को बनाये रखना जरूरी है क्योंकि इन टूर्नामेंटों से ही उभरते हुए खिलाड़ी निकलते हैं। आप सोच कर देखिये उस लड़के (चतुर्वेदी) को कैसा लगा होगा, जो क्रीज पर एक घंटा बिताने के बाद इस तरह से पवेलियन लौटा।’’

प्रथम श्रेणी के एक अन्य बल्लेबाज ने कहा कि इस तरह की घटना घरेलू क्रिकेट में आम है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जूनियर क्रिकेट के लिए बेहद आम बात है। मेरे साथ तो रणजी ट्रॉफी में भी ऐसा हो चुका है। उस मैच में मैं 48 रन पर बल्लेबाजी गेंद रहा था और गेंद मेरे कमर के पास लगी थी लेकिन अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया।

मैंने इसे यह सोच कर नजरअंदाज कर दिया कि गलती किसी से भी हो सकती है। लेकिन उसी अंपायर ने दूसरी पारी में जब मैं 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तब मुझे विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया। मैंने हालांकि गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ा था।

First Published - March 14, 2024 | 4:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट