facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

KKR vs SRH: किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन; कहां, कितने बजे देखें मैच

बात करें टीम कॉम्बिनेशन की तो SRH को अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में खासा सोच-विचार करना पड़ेगा।

Last Updated- March 23, 2024 | 9:59 PM IST
SRH vs KKR

आज के दूसरे IPL 2024 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। यह दोनों टीमों के लिए सीज़न का ओपनर है। इस मैच के साथ कोलकाता की नजरें अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर होंगी।

दूसरी ओर, हैदराबाद अपने नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस का टेस्ट करेगी। कमिंस पहले KKR के लिए खेल चुके हैं और ईडन गार्डन्स में गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि यह मुकाबला काफी रोचक होगा।

Also Read: KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

बात करें टीम कॉम्बिनेशन की तो SRH को अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में खासा सोच-विचार करना पड़ेगा। क्योंकि उनके पास मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड और खुद कप्तान पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी हैं। ये सारे खिलाड़ी अपने फन में माहिर हैं इसलिए इनमें से किसी एक को बाहर बिठाना कठिन होगा। कोलकाता पिच के मिजाज के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकती है।

Also Read: Rishabh Pant: 453 दिन के बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी, 13 गेंदों की पारी में रिवर्स स्वीप समेत ट्राय किए कई शॉट्स

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11

SRH प्लेइंग 11 संभावित: अभिषेक शर्मा/मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

इंपैक्ट प्लेयर: अगर SRH पहले बल्लेबाजी करती है तो टी नटराजन अब्दुल समद की जगह ले सकते हैं

KKR के प्लेइंग 11 संभावित: वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का सैम करन पर नंबर 4 वाला दांव, उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर भरोसा

इंपैक्ट प्लेयर: KKR के पहली या दूसरी पारी में बैटिंग के आधार पर सुयश शर्मा या तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

KKR vs SRH आमने-सामने
कुल खेले गए मैच: 25
सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 09
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता: 16
कोई परिणाम नहीं: 00

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को यान्सन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय (इंग्लैंड), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), मनीष पांडे, आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) , वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क (एयूएस), गस एटकिंसन (इंग्लैंड), साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)।

IPL 2024, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग 11, लाइव टॉस का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

IPL 2024 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

शनिवार (23 मार्च) को KKR बनाम SRH लाइव टॉस किस समय होगा?

IPL 2024 में KKR बनाम SRH का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

22 मार्च को KKR बनाम SRH लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

हैदराबाद बनाम कोलकाता लाइव मैच 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल KKR बनाम SRH IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

भारत में KKR बनाम SRH IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमाज भारत में KKR बनाम SRH IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published - March 23, 2024 | 11:43 AM IST

संबंधित पोस्ट