facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए।

Last Updated- March 23, 2024 | 9:56 PM IST
Andre Russel- आंद्रे रसेल

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज अपनी टीम के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उनकी फिप्टी उस मौके पर आई जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। नतीजतन केकेआर ने 200 का स्कोर पार किया।

रसेल ने पूरे किए अपने आईपीएल में 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए। इस शानदार पारी के साथ रसेल ने आईपीएल में अपने 200 सिक्स पूरे किए। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह नौवें खिलाड़ी हैं। पहले नंबर क्रिस गेल (357 सिक्स) के साथ हैं।

केकेआर की शुरुआत हुई खराब

केकेआर की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब हुई थी। एक समय उन्होंने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिल सॉल्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पा रहा था। इस दौरान उनका रन रेट 6 के आस पास ही था। इसके बाद टीम ने गियर शिफ्ट किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना डाले।

रिंकू और रसेल ने ढाया कहर

इस दौरान सातवें विकेट के लिए रिंकू सिंह और रसेल की साझेदारी सबसे शानदार रही। रिंकू सिंह (23) और रसेल (64) ने 81 रन जोड़े। यह आईपीएल के इतिहास में सातवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। रसेल की तूफानी बल्लेबाजी का ही असर था कि केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 85 रन उड़ाए। सॉल्ट ने 54 रन की पारी खेली।

First Published - March 23, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट