अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज अपनी टीम के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उनकी फिप्टी उस मौके पर आई जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। नतीजतन केकेआर ने 200 का स्कोर पार किया।
रसेल ने पूरे किए अपने आईपीएल में 200 सिक्स
रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए। इस शानदार पारी के साथ रसेल ने आईपीएल में अपने 200 सिक्स पूरे किए। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह नौवें खिलाड़ी हैं। पहले नंबर क्रिस गेल (357 सिक्स) के साथ हैं।
केकेआर की शुरुआत हुई खराब
केकेआर की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब हुई थी। एक समय उन्होंने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिल सॉल्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पा रहा था। इस दौरान उनका रन रेट 6 के आस पास ही था। इसके बाद टीम ने गियर शिफ्ट किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना डाले।
रिंकू और रसेल ने ढाया कहर
इस दौरान सातवें विकेट के लिए रिंकू सिंह और रसेल की साझेदारी सबसे शानदार रही। रिंकू सिंह (23) और रसेल (64) ने 81 रन जोड़े। यह आईपीएल के इतिहास में सातवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। रसेल की तूफानी बल्लेबाजी का ही असर था कि केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 85 रन उड़ाए। सॉल्ट ने 54 रन की पारी खेली।