facebookmetapixel
अमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों मेंट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए।

Last Updated- March 23, 2024 | 9:56 PM IST
Andre Russel- आंद्रे रसेल

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज अपनी टीम के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उनकी फिप्टी उस मौके पर आई जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। नतीजतन केकेआर ने 200 का स्कोर पार किया।

रसेल ने पूरे किए अपने आईपीएल में 200 सिक्स

रसेल अंत तक 25 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स लगाए। इस शानदार पारी के साथ रसेल ने आईपीएल में अपने 200 सिक्स पूरे किए। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह नौवें खिलाड़ी हैं। पहले नंबर क्रिस गेल (357 सिक्स) के साथ हैं।

केकेआर की शुरुआत हुई खराब

केकेआर की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब हुई थी। एक समय उन्होंने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिल सॉल्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पा रहा था। इस दौरान उनका रन रेट 6 के आस पास ही था। इसके बाद टीम ने गियर शिफ्ट किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना डाले।

रिंकू और रसेल ने ढाया कहर

इस दौरान सातवें विकेट के लिए रिंकू सिंह और रसेल की साझेदारी सबसे शानदार रही। रिंकू सिंह (23) और रसेल (64) ने 81 रन जोड़े। यह आईपीएल के इतिहास में सातवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। रसेल की तूफानी बल्लेबाजी का ही असर था कि केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 85 रन उड़ाए। सॉल्ट ने 54 रन की पारी खेली।

First Published - March 23, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट