facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Rishabh Pant: 453 दिन के बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी, 13 गेंदों की पारी में रिवर्स स्वीप समेत ट्राय किए कई शॉट्स

ऋषभ ने सातवीं गेंद पर लगाया पहला चौका, अपर कट खेलने में हुए आउट

Last Updated- March 23, 2024 | 9:57 PM IST
Rishabh Pant- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के दूसरे मैच के साथ 453 दिन बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की। सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद पंत पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे। जिसके चलते नंबर 4 पर दिल्ली कैपिटल्स को उनकी खूब कमी खली थी।

बहरहाल, पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आगाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। मार्श पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने दीपक चहर के हाथों झिलाया। उन्होंने 12 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

Also Read: KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

इसके बाद डेविड वॉर्नर ने शेप होप के साथ पारी को आगे बढ़ाया। शेप होप ने धीमी शुरुआत की और जब उनकी आंखें जम गईं उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर आतिशबाजी शुरू कर दी। जब यह जोड़ी खतरनाक दिख रही थी तभी कप्तान धवन हर्षल पटेल को अटैक पर ले आए। पटेल ने वॉर्नर को एक बाउंसर पर जितेश शर्मा के हाथों झिला दिया। वॉर्नर 29 रन बनाकर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 8 ओवर में 74-2 था।

पारी के 9वें ओवर में क्रीज पर आए ऋषभ पंत

इसी समय ऋषभ पंत क्रीज पर आए। ऋषभ पंत ने दूसरी गेंद पर अपना खाता खोला। और उसकी अगली गेंद पर स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेला। भले ही पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे हों लेकिन उनका खेलने का अंदाज बिल्कुल भी नहीं बदला है।

Also Read: PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का सैम करन पर नंबर 4 वाला दांव, उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर भरोसा

उन्होंने उसी तरह से कदमों का सहारा लेकर शॉट खेले और रिवर्स स्वीप भी खेले। हालांकि, इन शॉट्स पर उनका कनेक्शन नहीं बैठा। जिस पर कॉमेंट्री कर रहे वीरेंदर सहवाग ने कहा कि उन्हें इन शॉट्स को बढ़िया तरीके से कनेक्ट करने में अभी कुछ मैच लगेंगे।

भाग्य के सहारे पंत को मिला पहला चौका 

पंत ने अपनी पारी का पहला चौका सातवीं गेंद पर लगाया। हालांकि, यह चौका उन्हें भाग्य के सहारे मिला वरना वह लपक लिए जाते। दरअसल, उन्होंने जिस दिशा में हवा में शॉट खेला था वहां धूप ज्यादा थी इसलिए हर्षल उनका कैच नहीं लपक पाए और नतीजतन उन्हें चौका मिल गया।

हालांकि, आने वाले ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ जिस अंदाज में उन्होंने कवर ड्राइव लगाया वह कमाल था। इसी ओवर में वह अपर कट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। पंत ने 13 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए।

First Published - March 23, 2024 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट