facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का सैम करन पर नंबर 4 वाला दांव, उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर भरोसा

पूरे मैच में करन ने केवल एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 10 रन खर्चे। इस मैच में करन समेत पंजाब कुल 6 नियमित गेंदबाजों के साथ उतरी थी।

Last Updated- March 23, 2024 | 9:24 PM IST
PBKS- पंजाब किंग्स

सैम करन को क्रिकेट फैंस एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जानते हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में करन को जो भूमिका दी गई उसने सबको चौंका दिया। वैसे करन ने अपनी टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत जरूर की लेकिन टीम में गेंदबाजी के ढेर सारे विकल्प होने के चलते उन्हें जल्द ही आक्रमण से हटा लिया गया।

करन ने डाला केवल 1 ओवर

पूरे मैच में करन ने केवल एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 10 रन खर्चे। इस मैच में करन समेत पंजाब कुल 6 नियमित गेंदबाजों के साथ उतरी थी। ऐसे में तस्वीर पहले ही साफ थी कि इन 6 गेंदबाजों में से किसी एक को बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर ट्रीट किया जाएगा। जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी करने उतरी तो इस बात से भी पर्दा उठ गया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए सैम करन

पंजाब का जब दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने जितेश शर्मा या लियाम लिविंगस्टन नहीं आए बल्कि सैम करन को भेजा गया। करन कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत के प्रशस्त कर दिया।

करन ने 47 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और इस दौरान 6 चौके और 1 सिक्स लगाया। इस तरह से उन्होंने लिविंगस्टन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया ताकि वह पारी को आराम से फिनिश कर सकें। लिविंगस्टन ने 21 गेंदों में 38 रन बनाकर पंजाब को 4 विकेट से जीत दिला दी।

चूंकि, करन चौथे नंबर पर सफल रहे हैं ऐसे में आने वाले मैचों में भी वह नंबर 4 पर नजर आएं तो हैरान मत होना।

पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया

बात करें मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए। उनकी तरफ से शेप होप ने सबसे ज्यादा 33, अभिषेक पोरेल ने 32 और डेविड वॉर्नर ने 29 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों के दरमियान फिप्टी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सैम करन ही रहे।

First Published - March 23, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट