facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

KKR vs RR: नंबर 1 और नंबर 2 टीम के बीच होगा तूफानी मुकाबला, जानें हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट

आईपीएल इतिहास में, KKR और RR 28 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 2 बार के चैंपियन KKR ने 14 जीत के साथ मामूली बढ़त हासिल की है।

Last Updated- April 15, 2024 | 8:58 PM IST
KKR vs RR

आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों का रोमांचक मैचों का इतिहास रहा है। इस सीज़न में, उन्होंने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है, RR अंक तालिका में टॉप पर हैं और KKR दूसरे स्थान पर है।

RR बनाम KKR मैच 16 अप्रैल, 2024 को शाम 7:30 बजे (IST) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस सीज़न में यह इस वैन्यू पर तीसरा मैच है। यहां अपने आखिरी मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। घरेलू टीम इस बार पासा पलटने को बेताब है। आईपीएल 2024 में अपनी मजबूत टीम के साथ उनके पास इस मैच के बाद तालिका में टॉप पर रहने का अच्छा मौका है।

KKR के पास मौजूदा सीजन में सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है। उनके पास दो आक्रामक विदेशी सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और सुनील नरेन हैं, जो विस्फोटक शुरुआत के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रघुवंशी, रमनदीप सिंह और रिंकू सिंह जैसे भारतीय बल्लेबाजों की फायर पावर है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल उनकी ताकत में इजाफा कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी यूनिट में मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।

KKR vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में, KKR और RR 28 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 2 बार के चैंपियन KKR ने 14 जीत के साथ मामूली बढ़त हासिल की है। RR 13 जीत के साथ ज्यादा पीछे नहीं है, KKR से सिर्फ एक जीत कम है। इनके बीच एक मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ था।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स को बल्लेबाजी के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। तेज गेंदबाजों ने यहां 519 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 390 विकेट लिए हैं। ईडन गार्डन्स में हुए 84 आईपीएल मैचों में से चेज करने वाली टीमों ने 50 बार जीत हासिल की है। केकेआर ने यहां 79 मैच खेले हैं, जिसमें 47 में जीत मिली है, जबकि 26 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इस वेन्यू पर आरआर के खिलाफ, केकेआर ने नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है, जबकि आरआर ने कोलकाता में 10 में से 8 मैच गंवाए हैं।

KKR vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स:

सुनील नारायण, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा

राजस्थान रॉयल्स:

रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट

First Published - April 15, 2024 | 8:58 PM IST

संबंधित पोस्ट