facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IPL Super Giants vs Kings: एक स्टार गेंदबाज की वजह से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया

IPL 2024 Super Giants vs Kings: मयंक यादव ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली।

Last Updated- March 31, 2024 | 12:11 AM IST
IPL Super Giants vs Kings: Due to star bowler Mayank Yadav, Lucknow Super Giants defeated Punjab Kings by 21 runs IPL Super Giants vs Kings: स्टार गेंदबाज मयंक यादव की वजह से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया

IPL 2024 Super Giants vs Kings: भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया जिसने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को IPL के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कृणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाए जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली।

कृणाल ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाये और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया । जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की।

पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। उसे लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे । वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्टार गेंदबाज यानी मयंक यादव

मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके।

शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाये । पावरप्ले में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था।

धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं बेयरस्टो ने कृणाल को दो छक्के लगाकर 11वें ओवर में पंजाब को 100 के पार पहुंचाया।

बिश्नोई ने अगले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये जिससे बेयरस्टो ने मयंक की गेंदों को नसीहत देने की सोची और अपना विकेट गंवा बैठे। प्रभसिमरन सात गेंद में 19 रन बनाकर उनका दूसरा शिकार बने। वहीं जितेश भी उनकी रफ्तार का सामना नहीं कर पाए।

इससे पहले निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपकर इस मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेल रहे केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने कैगिसो रबाडा की गेंद पर लेग साइड में फ्लिक किया और हर्षल पटेल ने दूर से भागते हुए गेंद को पकड़कर थ्रो फेंका लेकिन राहुल बाल बाल बच गए कि वह गिल्लियां नहीं उड़ा पाए।

दूसरे छोर पर डिकॉक खुलकर खेल रहे थे और पहली ही गेंद पर रबाडा को चौका लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट सीमा पर छक्का जड़ दिया।

राहुल ने अर्शदीप को छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका भी जड़ा। अर्शदीप ने हालांकि उन्हें बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवाकर उनकी नौ गेंद में 15 रन की पारी का अंत किया।

देवदत्त पड्डिकल ने दो चौके लगाये लेकिन सैम कुरेन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। मार्कस स्टोइनिस (19) ने दो छक्के लगाये लेकिन राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद पूरन मैदान पर उतरे और चाहर को दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बंटोरे। डिकॉक ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट से लखनऊ का रन प्रवाह रुका और डिकॉक को अर्शदीप ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों लपकवाया। पूरन को रबाडा ने आउट किया। लेकिन कृणाल ने आते ही हाथ खोलकर खेलना शुरू किया और टीम को मजबूत स्कोर दिया ।

First Published - March 31, 2024 | 12:11 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट