facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IPL RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार से उजागर हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की खामियां

RCB vs KKR: KKR के खिलाफ 183 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए RCB के गेंदबाज प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से रोक नहीं सके जिससे उन्हें सात विकेट से हार मिली।

Last Updated- March 30, 2024 | 3:52 PM IST
वेंकटेश और नारायण के तूफान में उड़ा बेंगलोर, कोलकाता सात विकेट से जीता , Bangalore blown away by the storm of Venkatesh and Narayan, Kolkata won by seven wickets

RCB vs KKR: कोई भी राय बनाने के लिए तीन मैच भले ही काफी कम हों लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की गेंदबाजी में ‘वैराइटी’ की कमी को देखते हुए लगता है कि यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र उनके लिए थकाऊ होने वाला है।

शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 183 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए आरसीबी के गेंदबाज प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से रोक नहीं सके जिससे उन्हें सात विकेट से हार मिली।

विशाख विजयकुमार ही एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने ‘नकल बॉल’ का अच्छा इस्तेमाल कर 23 रन देकर एक विकेट झटका लेकिन अनुभवी गेंदबाज इस तरह की विविधता लाने में कामयाब नहीं हो सके।

विजयकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर था क्योंकि ओस के कारण गेंद तेजी से बल्ले पर आ रही थी। मैं ‘हार्ड लेंथ’ बॉल इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था। हमने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अलग तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रूके।’

केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद में 50 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘विजयकुमार की गेंद को खेलना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन दूसरे छोर पर हमने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया।’

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘हमने ग्लेन मैक्सवेल का इस्तेमाल किया। ऊंगली के स्पिनर यहां प्रभावी हैं लेकिन आज गेंद इतनी ज्यादा स्पिन नहीं हो रही थी। केकेआर बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेल रहा था तो स्पिनरों के लिए यह थोड़ा मुश्किल हो रहा था।’

उन्होंने कहा, ‘हमें एक कलाई का स्पिनर चाहिए जो दोनों तरीकों से गेंद को टर्न करा सके।’

First Published - March 30, 2024 | 3:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट