facebookmetapixel
2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजट

IPL 2024: DC vs MI मैच शनिवार दोपहर 3.30 बजे से, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

DC vs MI : दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से मुंबई ने 19 बार और दिल्ली ने 15 बार जीत हासिल की है।

Last Updated- April 26, 2024 | 7:34 PM IST
DC vs MI

कल यानी शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक धमाकेदार मुकाबला होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उन्हें जीत मिली है और वो अंक तालिका में 6वें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है और वो 8वें स्थान पर है। ये रोमांचक मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

DC vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल में लंबा इतिहास रहा है। दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से मुंबई ने 19 बार और दिल्ली ने 15 बार जीत हासिल की है। मुंबई के खिलाफ दिल्ली का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 213 रहा है, वहीं मुंबई ने इसी साल 7 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली के खिलाफ 234 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

पिछले मुकाबले में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा था, जहां उन्होंने 234 रन बनाए थे और जवाब में दिल्ली सिर्फ 205 रन ही बना सकी थी। मुंबई के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन बनाकर कमाल कर दिया था। कल यानी 27 अप्रैल को ये दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम जीत का सेहरा अपने सिर सजाएगी।

DC vs MI पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम इस सीजन आईपीएल के लिए बल्लेबाजों का स्वर्ग बन गया है। यहां अभी तक सिर्फ 2 मैच हुए हैं, लेकिन इन 2 मैचों में कुल 79.1 ओवरों में ही 909 रन बन चुके हैं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल है।

कल होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। पिछले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 224 रन बनाए थे, जिसमें उनके कप्तान ऋषभ पंत ने मात्र 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाकर धूम मचा दी थी।

DC vs MI मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, हालांकि वास्तविक महसूस होने वाला तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा में सिर्फ 16% के आसपास ही नमी रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - April 26, 2024 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट