facebookmetapixel
भारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरी

IPL 2024: DC vs MI मैच शनिवार दोपहर 3.30 बजे से, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

DC vs MI : दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से मुंबई ने 19 बार और दिल्ली ने 15 बार जीत हासिल की है।

Last Updated- April 26, 2024 | 7:34 PM IST
DC vs MI

कल यानी शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक धमाकेदार मुकाबला होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उन्हें जीत मिली है और वो अंक तालिका में 6वें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है और वो 8वें स्थान पर है। ये रोमांचक मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

DC vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल में लंबा इतिहास रहा है। दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से मुंबई ने 19 बार और दिल्ली ने 15 बार जीत हासिल की है। मुंबई के खिलाफ दिल्ली का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 213 रहा है, वहीं मुंबई ने इसी साल 7 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली के खिलाफ 234 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

पिछले मुकाबले में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा था, जहां उन्होंने 234 रन बनाए थे और जवाब में दिल्ली सिर्फ 205 रन ही बना सकी थी। मुंबई के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन बनाकर कमाल कर दिया था। कल यानी 27 अप्रैल को ये दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम जीत का सेहरा अपने सिर सजाएगी।

DC vs MI पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम इस सीजन आईपीएल के लिए बल्लेबाजों का स्वर्ग बन गया है। यहां अभी तक सिर्फ 2 मैच हुए हैं, लेकिन इन 2 मैचों में कुल 79.1 ओवरों में ही 909 रन बन चुके हैं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल है।

कल होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। पिछले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 224 रन बनाए थे, जिसमें उनके कप्तान ऋषभ पंत ने मात्र 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाकर धूम मचा दी थी।

DC vs MI मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, हालांकि वास्तविक महसूस होने वाला तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा में सिर्फ 16% के आसपास ही नमी रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - April 26, 2024 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट