facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

India vs England, 4th Test: अपने डेब्यू टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लेने वाले आकाश दीप कौन हैं?

Akash Deep makes debut for India : बिहार के जिले सासाराम से आने वाले आकाश को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी।

Last Updated- February 23, 2024 | 4:55 PM IST
Akash Deep- आकाश दीप

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप के लिए यह दिन इमोशन से भरा हुआ रहा। बिहार के जिले सासाराम से आने वाले आकाश को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी। उनके इस बेहद अहम पल के दौरान उनकी मां JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद रहीं।

भारतीय टीम की कैप लेने के बाद आकाश सीधे अपनी फैमिली के पास गए और अपनी मां के पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

कौन हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाश दीप?

27 साल के आकाश दीप ने 2019 में बंगाल की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.58 की शानदार औसत के साथ 104 विकेट झटके हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 28 मैचों में 42 विकेट झटके हैं। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं।

आकाश ने डेब्यू में किया कमाल

आकाश ने अपने डेब्यू मैच के पहले सेशन में ही कमाल कर दिया और 3 विकेट झटक डाले। उन्होंने अपना पहला विकेट बेन डकेट को पारी के 10वें ओवर में 11 रन के निजी स्कोर पर आउट करके लिया। तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले डकेट केवल 21 गेंदों में 11 रन ही बना सके।

Also Read: IPL 2024 Schedule: जारी हो गया IPL 2024 का शेड्यूल, पहला मैच CSK vs RCB, देखें पूरा कार्यक्रम

डकेट की जगह लेने ओली पोप आए। आकाश धारदार गेंदबाजी करते नजर आए और उन्होंने पोप को सैटल होने का कोई मौका नहीं दिया। और उन्होंने पोप को उसी ओवर में 2 गेंद बाद ही आउट कर दिया। डेब्यू करने वाले आकाश ने अपना तीसरा विकेट पारी के 12वें ओवर में क्रॉली को आउट करके हासिल किया।

रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया कीर्तिमान

भारतीय स्पिनरों ने भी अपना जलवा दिखाया। रविचंद्रन अश्विन ने 22वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को 38 रन पर आउट करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए। बेयरस्टो ने 4 चौके और 1 छक्का लगाने के साथ 38 रन बनाए।

खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स होने पर जो रूट के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 302 रन का स्कोर बना लिया है। जो रूट 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं और उनका साथ ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर निभा रहे हैं।

First Published - February 23, 2024 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट