भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जूते पर टेप लगाए नजर आए। इस पर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने बताया कि बुमराह ने ऐसा इसलिए किया होगा क्योंकि उनका किसी खास जूते ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट है, लेकिन उन्हें दूसरे ब्रांड के जूते ज्यादा आरामदायक लगे।
हरभजन सिंह ने इसे अपने करियर से जोड़ते हुए बताया कि एक बार जब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें जूते गिफ्ट किए थे, तो उन्होंने भी ऐसा ही किया था। उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट एडिडास के साथ था, इसलिए उन्होंने उस ब्रांड का टेप लगाकर खेला था।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 330 रन
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 330/6 रन बनाए हैं। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। हेड ने 152 रन की पारी खेली और आउट हुए, जबकि स्मिथ ने 101 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।