IND vs ZIM 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम और ज़िम्बाब्वे के बीच तीसरी टी20 मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा। पांच टी20 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। भारतीय टीम जहां अपना पहला मैच हार गई थी वहीं दूसरे मैच में उसने ज़िम्बाब्वे को चारों खाने चित कर दिया था।
दूसरे मैच में 100 रनों की जोरदार जीत के बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे से भिड़ने पर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
संजू, यशस्वी और दूबे ज़िम्बाब्वे पहुंचे
तीसरे टी20 मैच से पहले संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप खेलने गई भारतीय टीम का हिस्सा थे। इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ भारत के अपने लाइन-अप में बदलाव कर सकता है और आगे आने वाले मैचों में दबदबा बनाए रख सकता है।
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को मिला नया मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे गौतम गंभीर
कब है भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच कहां देखें?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर इस मैच को ब्रॉडकास्ट करेगा। सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच का लाइव स्ट्रीम कहां देखें?
फैन्स भारत में IND vs ZIM, T20I सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।