facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

टीम इंडिया को मिला नया मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे गौतम गंभीर

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautham Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Last Updated- July 09, 2024 | 8:30 PM IST
Bumrah will lead, if Rohit doesn't play, Rahul is likely to open the innings: Coach Gambhir बुमराह अगुआई करेंगे, रोहित नहीं खेलते तो राहुल के पारी का आगाज करने की संभावना: कोच गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच का एलान हो गया है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। गंभीर मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”मुझे अत्यंत खुशी हो रही है और मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं।”

उन्होंने कहा, ”आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।”

18 जून को हुआ था गौतम गंभीर का इंटरव्यू

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए 18 जून को इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू ‘जूम कॉल’ पर हुआ था और इसमें गंभीर तथा अशोक मल्होत्रा ​​दोनों ऑनलाइन शामिल हुए।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज 42 वर्षीय गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी। मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया। द्रविड़ के कोच रहते टीम ने 17 साल के सूखे के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता।

देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य: गंभीर 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है।

उन्होंने एक्स पर कहा, ”भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। नीली यूनिफॉर्म वाले लोगों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।”

First Published - July 9, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट