भारतीय क्रिकेट टीम इस साल भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी! क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई ने एक साथ जानकारी दी है कि भारतीय टीम नवंबर 2024 में चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। गौर करें कि ये लगातार दूसरा साल होगा जब भारतीय पुरुष टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। पिछले साल (2023-24) तो टीम ने वहां टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट खेले थे।
क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, इस बार होने वाली चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 10 नवंबर को गक़बरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) में होगा।
सीरीज के आखिरी दो मैच हाईवेल्ड इलाके में- 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे। गौर करें कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, क्योंकि डरबन में बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया था।
भारत की ये छोटी सी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (घरेलू मैदान) और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में खेली जाएगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और विश्व क्रिकेट को लगातार समर्थन देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हमेशा शानदार भाईचारे और रोमांचक क्रिकेट से भरा होता है, और मुझे पता है कि हमारे फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे।”
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा, “भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा से एक गहरा और मजबूत रिश्ता रहा है, दोनों देशों को इस पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के फैंस से हमेशा भरपूर प्यार और सराहना मिली है, और वही भावना भारतीय फैंस की दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए भी है।”
“मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी सीरीज एक बार फिर मैदान पर क्रिकेट का शानदार कंपटीशन दिखाएगी और रोमांचक, हाई-लेवल मुकाबले होंगे।”