facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

Ind vs SA: टीम इंडिया को लगा डबल झटका! Mohammed Shami टेस्ट सीरीज से बाहर, Deepak Chahar वनडे सीरीज से हटे

शमी अभी घर में रहकर ही अपनी चोट से उबरने का प्रयास जारी रखेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं।

Last Updated- December 16, 2023 | 12:41 PM IST
Shami's absence a big blow, but India's reserve fast bowlers will not be underestimated: McDonald शमी की अनुपस्थिति बड़ा झटका, लेकिन भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों को कम नहीं आंकेगे: मैकडोनाल्ड
Ind vs SA

भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की अपनी कवायद में मोहम्मद शमी की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि चिकित्सा टीम ने इस तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टखने की चोट से जूझ रहे शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी।

बीसीसीआई ने शमी की जगह पर अभी किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन ने खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से अपने आपस में ही तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। शमी अभी घर में रहकर ही अपनी चोट से उबरने का प्रयास जारी रखेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

इस बीच तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी निजी कारणों से एकदिवसीय टीम से हट गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बयान ने कहा,‘‘चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 में Hardik Pandya करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा के कप्तानी युग का अंत

चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है।’’ बीसीसीआई ने अपने बयान में इसके साथ ही बताया कि रविवार को जोहानिसबर्ग में पहला वनडे खेलने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे।

बयान के अनुसार,‘‘वह (अय्यर) दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसके बजाय टेस्ट टीम के अपने आपस में होने वाले मैच में खेलेंगे।’’

बीसीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहयोगी स्टाफ वनडे श्रृंखला के दौरान उपलब्ध नहीं रहेगा और इसके बजाय टेस्ट टीम की तैयारी पर ध्यान देगा।

बयान में कहा गया है,‘‘भारतीय टीम (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और उसकी तैयारियों पर ध्यान देंगे।’’

इस दौरान केएल राहुल की अगुवाई वाली वनडे टीम की जिम्मेदारी भारत ए का कोचिंग स्टाफ संभालेगा, जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और क्षेत्ररक्षण कोच अजय रात्रा शामिल हैं।

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

First Published - December 16, 2023 | 12:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट