इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हर साल नए सितारों को जन्म देता है। 2024 सीज़न में भी इस फेहरिस्त में नए नाम जुड़ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पिछले कुछ सालों में रुतुराज गायकवाड़ और मथिशा पथिराना जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को खोज निकाला है, जो अब अपने देश की टीमों का हिस्सा हैं। इस सीज़न में, सीएसके के पास कई शानदार अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की हमने लिस्ट तैयार की है, तो आइए इन्हें जानते हैं।
राजवर्धन हंगरगेकर
हंगरगेकर एक युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। महाराष्ट्र में जन्मे इस खिलाड़ी ने चार प्रथम श्रेणी मैचों, 22 लिस्ट-ए मैचों और 14 टी20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं। एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट और विश्वास उन्हें अगली सनसनी बनने में मदद कर सकता है। हंगरगेकर चोटिल होने के चलते पिछले सीजनों में सीएसके की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बहरहाल, इस बार उनसे ढेरों उम्मीदें हैं।
निशांत सिंधु
टीम के पास निशांत सिंधु के रूप में एक शानदार अंडर-19 खिलाड़ी है। वह अपनी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन और मध्य क्रम में बाएं हाथ की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिसके लिए उनकी तुलना रवींद्र जडेजा से की जाती है। सिंधु, जडेजा की तरह, अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं। जिस तरह से जडेजा के कप्तान विराट कोहली थे उसी तरह सिंधु के कप्तान यश ढुल थे।
हरियाणा के 19 वर्षीय खिलाड़ी निशांत ने प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट दोनों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने केवल 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। टी20 मैचों में उन्होंने 6.07 की शानदार इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। साथ ही बैट से 231 रन बनाए हैं।
समीर रिज़वी
उत्तर प्रदेश टी20 लीग के बेहतरीन खिलाड़ी रिजवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से ध्यान खींचा था। उन्होंने इस दौरान लगभग 70 की औसत से 277 रन बनाए थे। सीएसके ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिजवी, जो सुरेश रैना के प्रशंसक हैं, टी20 बल्लेबाजी में मौकों को भुनाने के लिए जाने जाते हैं।
शेख रशीद
आंध्र प्रदेश के होनहार खिलाड़ी शेख रशीद ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 टी20 मैचों में 42.28 के औसत और 137.67 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाकर वह अपनी बल्लेबाजी स्किल से फैंस को मुरीद बना चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने अनुभव के साथ, 19 वर्षीय खिलाड़ी सीएसके के लिए तीसरे नंबर पर बड़ा रोल निभा सकते हैं।
अरावेली अवनीश
हंगरगेकर, सिंधु और रशीद 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से आए हैं। जबकि अरावेली अवनीश हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 से सीधे आईपीएल में आ रहे हैं। अवनीश ने प्री-वर्ल्ड कप त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ शानदार नाबाद 60 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उनके स्किल ने सुपर किंग्स का ध्यान खींचा, जिन्होंने अभी तक टी20 मैच में नहीं खेलने के बावजूद उन्हें साइन किया है।