facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिम

सैट में ज़ी-सेबी मामले की सुनवाई टली

रकम की कथित हेराफेरी वाली याचिका पर सुनवाई अब सितंबर के आखिर में हो सकती है

Last Updated- September 03, 2024 | 9:34 PM IST
Chandra, family to recover ₹1,300 cr in one year to fund investment in ZEEL

रकम की कथित हेराफेरी मामले में बाजार नियामक सेबी के खिलाफ ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के मानद चेयरमैन सुभाष चंद्रा की याचिका पर मंगलवार को प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) में सुनवाई टल गई। चंद्रा के वकील ने और समय मांगा जिसका सेबी के वकील ने विरोध किया।

चंद्रा की कानूनी टीम ने पंचाट से बाद की तारीख देने का अनुरोध किया लेकिन सेबी के वकील ने कहा कि पीठ को इस पर अंतिम विस्तार के तौर पर विचार करना चाहिए और इसके लिए विभिन्न घटनाक्रम और 73 वर्षीय मीडिया दिग्गज के आरोपों का उदाहरण दिया। अब इस मामले पर सितंबर के आखिर तक सुनवाई हो सकती है।

चंद्रा ने सोमवार को सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच की आलोचना की और नियामक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि एक बैंक के चेयरपर्सन की तरफ से उनके पास भेजे गए एक व्यक्ति मंजीत सिंह ने फरवरी में उनसे संपर्क कर सेबी के पास सभी लंबित मामलों का निपटारा कुछ लेनदेन के जरिये करने की बात कही थी।

अगस्त 2023 में सेबी ने चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को समूह की चार फर्मों में अहम पद लेने से रोक दिया था। जून 2023 में नियामक ने एस्सेल समूह की फर्म शिरपुर गोल्ड रिफाइनरी के प्रवर्तकों पर धोखाधड़ी और रकम की हेराफेरी का आरोप लगाया था। पिता और पुत्र ने राहत के लिए सैट में अलग-अलग अपील दाखिल की है।

जून में बंबई उच्च न्यायालय ने चंद्रा को निर्देश दिया था कि वह बाजार नियामक की तरफ से मांगे जा रहे दस्तावेज और सूचनाएं दे और रकम की कथित हेराफेरी मामले में जारी समन का जवाब दे। चंद्रा ने उच्च न्यायालय में सेबी की तरफ से जारी समन के खिलाफ याचिका दी थी।

सूत्रों ने दावा किया कि सेबी की जांच से पता चलता है कि ज़ी की तरफ से रकम की हेराफेरी पहले के अनुमान से काफी ज्यादा है। नियामक इस मामले में चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को नया कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है।

ज़ी के प्रवर्तकों की कंपनी मे हिस्सेदारी 4 फीसदी से भी कम है, वहीं 96 फीसदी स्वामित्व सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर मंगलवार को 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

First Published - September 3, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट