facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

फ्रांस की एम्पलीट्यूड में 86 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी जायडस

मेड-टेक सेगमेंट में विस्तार की रणनीति के तहत जायडस ने 85.6% हिस्सेदारी खरीदी, यूरोनेक्स्ट पेरिस से डीलिस्टिंग की संभावना

Last Updated- March 11, 2025 | 10:42 PM IST
Zydus Lifesciences

अहमदाबाद की कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने चिकित्सा उपकरण सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर जोर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ऑर्थोपेडिक प्रौद्योगिकी फर्म एम्पलीट्यूड सर्जिकल एसए, फ्रांस के 85.6 प्रतिशत इक्विटी शेयर 25.68 करोड़ यूरो (या 2,430 करोड़ रुपये) में खरीदने को मंजूरी दे दी है।

जायडस एम्पलीट्यूड के शेष शेयरों के लिए 6.25 यूरो प्रति शेयर की समान खरीद कीमत पर अनिवार्य नकद प्रस्ताव दाखिल करेगी। इस तरह संभावित रूप से 30 करोड़ यूरो (2,850 करोड़ रुपये) मूल्य में संपूर्ण अधिग्रहण हो सकता है और उसके बाद यूरोनेक्स्ट पेरिस से इसकी डीलिस्टिंग हो सकती है। मंगलवार को जायडस के शेयर में बीएसई पर मामूली बढ़त दर्ज की गई।

अधिग्रहण कीमत 10 मार्च के पिछले बंद भाव के मुकाबले 80.6 प्रतिशत अधिक है। यह सौदा फ्रांस के आर्थिक मंत्रालय से मंजूरी सहित नियामकीय मंजूरियों के अधीन है। इस सौदे के साल की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
जायडस लाइफसाइंसेज का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 19,547 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और वित्त वर्ष 2025 के 9 महीनों में राजस्व सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 16,713.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा 4,933 करोड़ रुपये रहा जो 31 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 3,354.6 करोड़ रुपये रहा। अधिग्रहण के लिए वित्त की व्यवस्था कर्ज और आंतरिक स्रोतों के जरिये की जाएगी। मुंबई के एक विश्लेषक ने कहा कि जायडस कुछ समय से नई रणनीति के तहत मेड-टेक कारोबार खड़ा करने की कोशिश कर रही है और यह कारोबार अभी भी अपनी शुरुआती अवस्था में है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले 18 से 24 महीनों में उत्पादों के वाणिज्यीकरण के साथ इस सेगमेंट से भी राजस्व में वृद्धि होगी। एम्पलीट्यूड के अधिग्रहण से कंपनी को भौगोलिक पहुंच मिलेगी।’

First Published - March 11, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट