facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स में बजाज ऑटो की जगह लेगी विप्रो

Last Updated- December 11, 2022 | 11:27 PM IST

ईटी दिग्गज विप्रो 30 शेयरोंं वाले सेंसेक्स में दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो की जगह लेगी। बीएसई की इंडेक्स कंस्ट्रक्शन इकाई एशिया इंडेक्स ने गुरुवार को यह ऐलान किया। यह बदलाव 20 दिसंबर से प्रभावी होगा। आईआईएफएल ऑल्टरनेटिव रिसर्च का अनुमान है कि इस बदलाव से विप्रो में 16.6 करोड़ डॉलर का पैसिव इन्वेस्टमेंट आएगा जबकि बजाज ऑटो से 8 करोड़ डॉलर की निकासी होगी। अब विप्रो बेंचमार्क इंडेक्स में टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसी समकक्ष कंपनियों के साथ जुड़ जाएगी। बजाज ऑटो की निकासी के बाद वाहन क्षेत्र की एकमात्र कंपनी मारुति सुजूकी ही सेंसेक्स में रह जाएगी।

टीवीएस सप्लाई चेन ने ली बहुलांश हिस्सेदारी

टीवीएस समूह की 8.5 अरब डॉलर की लॉजिस्टिक्स इकाई टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस ने बेंगलूरु की एफआईटी 3पीएल वेयरहाउसिंग की 69 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण एफआईटी कंसल्टिंग ऐंज सर्विसेज से किया है। कंपनी ने हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया। इस लेनदेन से टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस को और मजबूती मिलेगी और उसके वेयरहाउसिंग में 15 लाख वर्गफुट का और इजाफा हो जाएगा। एफआईटी 3पीएल वैसी चुनिंदा स्वतंत्र भारतीय लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक है जिसकी देश भर में मौजदगी है और लगातार उसने मजबूत राजस्व दर्ज किया है।  बीएस

मैक्रोटेक ने क्यूआईपी से जुटाए 4,000 करोड़ रु. 

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयरों की बिक्री के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कारोबार विस्तार तथा अपना कर्ज का बोझ कम करने के लिए करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है। कंपनी का नाम पहले लोढ़ा डेवलपर्स था। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, हमने क्यूआईपी प्रक्रिया के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।  भाषा

First Published - November 19, 2021 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट