facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

Voltas- तुर्किए की कंपनी के JV ने किया कमाल; घाटा कम, राजस्व बढ़ा

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वोल्टबेक ने इस बार न केवल घाटा कम किया, बल्कि वॉल्यूम में 57% साल-दर-साल वृद्धि भी हासिल की।

Last Updated- June 15, 2025 | 6:08 PM IST
Voltas
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वोल्टबेक होम अप्लायंसेज, जो वोल्टास और तुर्की की कंपनी आर्सेलिक (Arçelik) के बीच एक संयुक्त उद्यम है, ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में अपने घाटे को घटाकर ₹241.89 करोड़ कर दिया है। वहीं कंपनी का ऑपरेशनल राजस्व 39.5% बढ़कर ₹2,235.53 करोड़ पहुंच गया है।

FY24 में, वोल्टबेक ने ₹1,602.87 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था और उस वर्ष घाटा ₹267.09 करोड़ रहा था। Tata समूह की कंपनी वोल्टास की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वोल्टबेक ने इस बार न केवल घाटा कम किया, बल्कि वॉल्यूम में 57% साल-दर-साल वृद्धि भी हासिल की, जो कि उद्योग की एकल-अंकीय वृद्धि दर की तुलना में कहीं अधिक है।

बाज़ार हिस्सेदारी में 56% वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज

वोल्टास ने बताया, “वोल्टबेक, जो कि कंपनी का होम अप्लायंसेज क्षेत्र में संयुक्त उद्यम है, ने रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन श्रेणियों में उल्लेखनीय बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करते हुए 56% वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है।”

FY25 में, वोल्टबेक ने 1 मिलियन से अधिक रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीनों की बिक्री की, जिससे यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ होम अप्लायंसेज ब्रांड बन गया है। कंपनी के अनुसार, कुल मिलाकर 75 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री हो चुकी है।

वोल्टबेक का उत्पादन संयंत्र अहमदाबाद के पास साणंद में स्थित है, जो 60 एकड़ में फैला हुआ है और जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 16 लाख यूनिट है। यहां पर रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और अन्य कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स का निर्माण होता है।

कंपनी ने FY25 में घोषणा की कि वह आगामी वर्ष में अपनी उत्पादन क्षमता को 50% से अधिक बढ़ाने की योजना बना रही है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

Also read: Video: कैसे रहे Voltas के Q4 results ?

वोल्टास का कुल निवेश ₹836.92 करोड़ हुआ

FY25 में, वोल्टास ने वोल्टबेक में ₹102.41 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया, जिससे कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी 49% तक पहुंच गई। अब तक वोल्टास का कुल निवेश ₹836.92 करोड़ हो चुका है।

वोल्टबेक “मेड-इन-इंडिया” दृष्टिकोण को अपनाते हुए घरेलू उत्पादन और घटकों के स्थानीयकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। कंपनी आने वाले समय में नई फ्रॉस्ट-फ्री और डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर मॉडल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

15,000 से अधिक कस्टमर टचपॉइंट तक पहुंचने का लक्ष्य

वोल्टबेक ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी आक्रामक रूप से बढ़ाया है और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 15,000 से अधिक कस्टमर टचपॉइंट तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी नए चैनल पार्टनर्स को जोड़ रही है, चैनल-विशिष्ट उत्पाद और विपणन कार्यक्रम शुरू कर रही है, और ई-कॉमर्स के लिए विशेष डिजिटल-फर्स्ट मॉडल भी लॉन्च कर रही है।

वोल्टबेक अब भारत में डिशवॉशर श्रेणी में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मार्केट लीडर बन चुकी है और उसने सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन श्रेणी में 15.3% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में नए उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है, जिसमें भारत की ज़रूरतों के अनुसार डिज़ाइन किए गए डिशवॉशर, ऊर्जा दक्षता और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित अभियान शामिल होंगे।

वोल्टबेक के अनुसार, “कंपनी मुनाफे की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है और परिचालन क्षमता बढ़ाने पर निरंतर ध्यान दे रही है। यह प्रदर्शन न केवल वोल्टास और आर्सेलिक के लिए आशाजनक है, बल्कि भारत में घरेलू उपकरण उद्योग के तेजी से विकसित होते परिदृश्य को भी दर्शाता है, जहाँ गुणवत्ता, नवाचार और स्थानीयकरण मुख्य प्राथमिकताएं बनती जा रही हैं।”

Weekend Special: PM Modi लेगें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा, साइप्रस- क्रोएशिया भी जाएंगे

First Published - June 15, 2025 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट