facebookmetapixel
एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपरHCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

Vistara ने खबरों का खंडन किया, कहा पायलटों की हड़ताल से नहीं हुई उड़ानों में देरी

एयरलाइन ने कहा, खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव और विमानों की मेंटेनेंस से हुई उड़ानों में देरी

Last Updated- March 07, 2024 | 10:43 PM IST
Vistara

विस्तारा ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान बीमार पड़ने की वजह से छुट्टी लेने वाले पायलटों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है और उड़ानों को रद्द किए जाने और देरी की समस्या खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव, एयरक्राफ्ट की अचानक मैंटेनेंस की वजह से हुई है।

एयरलाइन का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि नए वेतन ढांचे के विरोध के बाद बड़ी संख्या में पायलट सिक लीव पर चले गए हैं। एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की वजह से उनको नए वेतन ढांचे की पेशकश की गई में है।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम मानते हैं कि पिछले कुछ दिनों में हमारी कुछ उड़ानें रद्द हुईं और उनमें देरी हुई लेकिन हम यह साफ करते हैं कि यह सिर्फ पायलटों के गैर हाजिर रहने से ही नहीं हुआ है। कुछ विमानों की अचानक मैंटेनेंस जरूरत, उत्तर भारत में कुछ दिनों से चल रहे खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव और अन्य रोजमर्रा की परिचालन समस्याओं जैसे कई कारकों का हमारे पूरे नेटवर्क पर प्रभाव पड़ा।’

अधिकारी ने कहा कि बीमार बताने वाले पायलटों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है और यह विस्तारा के श्रम बल नियोजन के दायरे के भीतर ही है। अधिकारी ने कहा, ‘हम अपने फ्लाइट शिड्यूल को बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे नियंत्रण से बाहर वाली वजहों से ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’

इस बदलाव के तहत विस्तारा के पायलटों को मौजूदा 70 घंटे के बजाय 40 घंटे के लिए निर्धारित वेतन मिलेगा। उन्हें अतिरिक्त उड़ान घंटों के लिए भी पैसा मिलेगा और एयरलाइन के साथ काम करने के उनके वर्षों के आधार पर रिवार्ड के तौर पर अतिरिक्त रकम भी मिलेगी। कम्प्टीशन ऐंड कंज्यूमर कमीशन ऑफ सिंगापुर (सीसीसीएस) ने इस महीने के शुरू में विलय को अपनी मंजूरी दी।

 

First Published - March 7, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट