facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

Vistara ने खबरों का खंडन किया, कहा पायलटों की हड़ताल से नहीं हुई उड़ानों में देरी

एयरलाइन ने कहा, खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव और विमानों की मेंटेनेंस से हुई उड़ानों में देरी

Last Updated- March 07, 2024 | 10:43 PM IST
Vistara

विस्तारा ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान बीमार पड़ने की वजह से छुट्टी लेने वाले पायलटों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है और उड़ानों को रद्द किए जाने और देरी की समस्या खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव, एयरक्राफ्ट की अचानक मैंटेनेंस की वजह से हुई है।

एयरलाइन का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि नए वेतन ढांचे के विरोध के बाद बड़ी संख्या में पायलट सिक लीव पर चले गए हैं। एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की वजह से उनको नए वेतन ढांचे की पेशकश की गई में है।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम मानते हैं कि पिछले कुछ दिनों में हमारी कुछ उड़ानें रद्द हुईं और उनमें देरी हुई लेकिन हम यह साफ करते हैं कि यह सिर्फ पायलटों के गैर हाजिर रहने से ही नहीं हुआ है। कुछ विमानों की अचानक मैंटेनेंस जरूरत, उत्तर भारत में कुछ दिनों से चल रहे खराब मौसम, हवाई यातायात पर दबाव और अन्य रोजमर्रा की परिचालन समस्याओं जैसे कई कारकों का हमारे पूरे नेटवर्क पर प्रभाव पड़ा।’

अधिकारी ने कहा कि बीमार बताने वाले पायलटों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है और यह विस्तारा के श्रम बल नियोजन के दायरे के भीतर ही है। अधिकारी ने कहा, ‘हम अपने फ्लाइट शिड्यूल को बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे नियंत्रण से बाहर वाली वजहों से ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’

इस बदलाव के तहत विस्तारा के पायलटों को मौजूदा 70 घंटे के बजाय 40 घंटे के लिए निर्धारित वेतन मिलेगा। उन्हें अतिरिक्त उड़ान घंटों के लिए भी पैसा मिलेगा और एयरलाइन के साथ काम करने के उनके वर्षों के आधार पर रिवार्ड के तौर पर अतिरिक्त रकम भी मिलेगी। कम्प्टीशन ऐंड कंज्यूमर कमीशन ऑफ सिंगापुर (सीसीसीएस) ने इस महीने के शुरू में विलय को अपनी मंजूरी दी।

 

First Published - March 7, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट