facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

रियल मनी गेम से खुद को अलग मानती हैं वीडियो गेमिंग कंपनियां

उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग को दो श्रेणियों में बांटने के लिए कहा है, जिसमें वीडियो गेम और रियल मनी गेम के लिए अलग-अलग श्रेणी हो।

Last Updated- July 09, 2024 | 11:44 PM IST
रियल मनी गेम से खुद को अलग मानती हैं वीडियो गेमिंग कंपनियां, Video gaming firms seek distinction from RMG companies in letter to PMO

आउटलायर गेम्स, न्यूजेन गेम्स, सुपर गेमिंग जैसे 70 से अधिक भारतीय वीडियो गेम स्टूडियो के संघ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर गेमिंग उद्योग के लिए एक अलग नीति बनाने का अनुरोध किया है। इसमें ऐसी नीति बनाने की मांग की गई है जो रियल मनी गेम (आरएमजी) और वीडियो गेम को अलग करती हो।

आठ जुलाई को भेजे गए पत्र में नैशनल एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियल्टी (एवीजीसी-एक्सआर नीति) के हिस्से के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एमआईबी को 10 सिफारिशें की गई हैं, जिसका मकसद इस उभरते क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ाना है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी इस पत्र को देखा है। उद्योग के हितधारकों ने नई सरकार से निष्पक्ष और न्यायसंगत नीति निर्धारण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग को दो श्रेणियों में बांटने के लिए कहा है, जिसमें वीडियो गेम और रियल मनी गेम के लिए अलग-अलग श्रेणी हो।

यह कवायद ऐसे वक्त में की गई है जब भारत की आरएमजी कंपनियां सरकार द्वारा लगाए गए 28 फीसदी कर से जूझ रही हैं। स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म पहले प्लेटफॉर्म शुल्क पर 18 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करते थे, जिसे सकल गेमिंग राजस्व (जीजीआर) के तौर पर जाना जाता है। स्किल और चांस गेम में अंतर नहीं करने वाले नए नियम बीते साल एक अक्टूबर से प्रभावी हुए हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘भारत में इन बिल्कुल अलग-अलग श्रेणियों के गेम को ऑनलाइन गेम माना गया है। जब जीएसटी दरों में संशोधन किया गया तो यह भ्रम फैल गया है क्योंकि ऑनलाइन गेम दोनों 18 फीसदी और 28 फीसदी वाले जीएसटी के दायरे में हैं।’ कंपनियों ने कहा कि वीडियो गेम बनाने वाली कंपनियों से कई बार कारण पूछे गए और छापेमारी भी की गई, जबकि बैंकों और पेमेंट गेटवे कंपनियां भी उन्हें सेवा नहीं दे रही हैं।

इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि भारत में वीडियो गेम पर 18 फीसदी अप्रत्यक्ष कर लगता है, जो दुनिया भर में सर्वाधिक है और इसे 12 फीसदा के दायरे में लाने का सुझाव दिया।

8.92 अरब डॉलर का होगा गेमिंग उद्योग

भले ही अभी भारतीय गेमिंग उद्योग हाल ही में लागू किए गए भारी भरकम 28 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जूझ रहा है मगर अगले पांच वर्षों में इस क्षेत्र के बढ़कर 8.92 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। ग्रांट थॉर्टन भारत और ई-गेमिंग फेडरेशन (ईजीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, फिलहाल भारतीय गेमिंग उद्योग का मूल्य करीब 3.1 अरब डॉलर है।

प्राइवेट इक्विटी ग्रुप के पार्टनर और ग्रांट थॉर्टन में लीडर (टैक्स एडवाइजरी) भारत के विशाल अग्रवाल ने कहा, ‘बड़े प्राइवेट इक्विटी फंड भी इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं, जिससे सौदे गतिविधियों में संभावित वृद्धि का संकेत मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मगर कमियां बरकरार हैं, जिससे वृद्धि को बल देने के लिए एक मजबूत और स्पष्ट नियामकीय परिदृश्य की आवश्यकता है।’

First Published - July 9, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट