facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

रियल मनी गेम से खुद को अलग मानती हैं वीडियो गेमिंग कंपनियां

उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग को दो श्रेणियों में बांटने के लिए कहा है, जिसमें वीडियो गेम और रियल मनी गेम के लिए अलग-अलग श्रेणी हो।

Last Updated- July 09, 2024 | 11:44 PM IST
रियल मनी गेम से खुद को अलग मानती हैं वीडियो गेमिंग कंपनियां, Video gaming firms seek distinction from RMG companies in letter to PMO

आउटलायर गेम्स, न्यूजेन गेम्स, सुपर गेमिंग जैसे 70 से अधिक भारतीय वीडियो गेम स्टूडियो के संघ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर गेमिंग उद्योग के लिए एक अलग नीति बनाने का अनुरोध किया है। इसमें ऐसी नीति बनाने की मांग की गई है जो रियल मनी गेम (आरएमजी) और वीडियो गेम को अलग करती हो।

आठ जुलाई को भेजे गए पत्र में नैशनल एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियल्टी (एवीजीसी-एक्सआर नीति) के हिस्से के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एमआईबी को 10 सिफारिशें की गई हैं, जिसका मकसद इस उभरते क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ाना है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी इस पत्र को देखा है। उद्योग के हितधारकों ने नई सरकार से निष्पक्ष और न्यायसंगत नीति निर्धारण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग को दो श्रेणियों में बांटने के लिए कहा है, जिसमें वीडियो गेम और रियल मनी गेम के लिए अलग-अलग श्रेणी हो।

यह कवायद ऐसे वक्त में की गई है जब भारत की आरएमजी कंपनियां सरकार द्वारा लगाए गए 28 फीसदी कर से जूझ रही हैं। स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म पहले प्लेटफॉर्म शुल्क पर 18 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करते थे, जिसे सकल गेमिंग राजस्व (जीजीआर) के तौर पर जाना जाता है। स्किल और चांस गेम में अंतर नहीं करने वाले नए नियम बीते साल एक अक्टूबर से प्रभावी हुए हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘भारत में इन बिल्कुल अलग-अलग श्रेणियों के गेम को ऑनलाइन गेम माना गया है। जब जीएसटी दरों में संशोधन किया गया तो यह भ्रम फैल गया है क्योंकि ऑनलाइन गेम दोनों 18 फीसदी और 28 फीसदी वाले जीएसटी के दायरे में हैं।’ कंपनियों ने कहा कि वीडियो गेम बनाने वाली कंपनियों से कई बार कारण पूछे गए और छापेमारी भी की गई, जबकि बैंकों और पेमेंट गेटवे कंपनियां भी उन्हें सेवा नहीं दे रही हैं।

इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि भारत में वीडियो गेम पर 18 फीसदी अप्रत्यक्ष कर लगता है, जो दुनिया भर में सर्वाधिक है और इसे 12 फीसदा के दायरे में लाने का सुझाव दिया।

8.92 अरब डॉलर का होगा गेमिंग उद्योग

भले ही अभी भारतीय गेमिंग उद्योग हाल ही में लागू किए गए भारी भरकम 28 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जूझ रहा है मगर अगले पांच वर्षों में इस क्षेत्र के बढ़कर 8.92 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। ग्रांट थॉर्टन भारत और ई-गेमिंग फेडरेशन (ईजीएफ) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, फिलहाल भारतीय गेमिंग उद्योग का मूल्य करीब 3.1 अरब डॉलर है।

प्राइवेट इक्विटी ग्रुप के पार्टनर और ग्रांट थॉर्टन में लीडर (टैक्स एडवाइजरी) भारत के विशाल अग्रवाल ने कहा, ‘बड़े प्राइवेट इक्विटी फंड भी इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं, जिससे सौदे गतिविधियों में संभावित वृद्धि का संकेत मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मगर कमियां बरकरार हैं, जिससे वृद्धि को बल देने के लिए एक मजबूत और स्पष्ट नियामकीय परिदृश्य की आवश्यकता है।’

First Published - July 9, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट