facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Vedanta भारत में बनाएगी न्यूक्लियर पावर प्लांट! Anil Agarwal ने ग्लोबल कंपनियों से मंगाई बोली

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि प्रारंभिक बोलियां (Initial Bids) 30 दिनों के भीतर जमा करनी होंगी।

Last Updated- February 21, 2025 | 10:38 AM IST
Vedanta will build nuclear power plant in India, Anil Agarwal invited bids from global companies Vedanta भारत में बनाएगी न्यूक्लियर पावर प्लांट, Anil Agarwal ने ग्लोबल कंपनियों से मांगाई बोली

Vedanta Nuclear power plant in India: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांत लिमिटेड (Vedanta Limited) भारत में 5 गीगावॉट न्यूक्लियर पावर (five gigawatts of nuclear power) कैपेसिटी विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई में कंपनी ने ग्लोबल कंपनियों (globals firms) से बोली (bids) मंगाई है। वेदांत इस न्यूक्लियर पावर का उपयोग अपनी फैक्ट्रियों और अन्य प्लाटों की ऊर्जा जरूरतों (energy needs) को पूरा करने के लिए करेगा। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

30 दिनों के अंदर जमा करनी होगी शुरुआती बोलियां- Vedanta

रिपोर्ट के मुताबिक, माइनिंग सेक्टर के दिग्गज अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत ग्रुप ने न्यूक्लियर पावर प्लांट डिजाइन, बिल्डिंग और ऑपरेशन में विशेषज्ञता रखने वाली ग्लोबल कंपनियों से रुचि पत्र (Expression of Interest – EOI) आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी वेदांता लिमिटेड की वेबसाइट पर पब्लिश एक विज्ञापन में दी गई। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि प्रारंभिक बोलियां (Initial Bids) 30 दिनों के भीतर जमा करनी होंगी।

Also read: Delhi’s Mahila Samman Yojana: इंतजार खत्म! महिलाओं के खाते में इस दिन आएगी ₹2,500 की पहली किस्त, चेक करें डिटेल

निजी कंपनियां बनाएंगी Nuclear Power, सरकार बदलेगी कानून

इस महीने की शुरुआत में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  ने घोषणा की थी कि भारत न्यूक्लियर पावर जेनरेशन में निजी कंपनियों को अनुमति देने के लिए विधायी संशोधन (Legislative Amendments) करेगा। इसके तहत, देश अपने मौजूदा दायित्व कानून (Liability Law) में बदलाव करेगा, जो मूल रूप से सुरक्षा उपाय के रूप में लाया गया था, लेकिन बाद में निजी कंपनियों के लिए इस सेक्टर में प्रवेश करने में एक बड़ी बाधा बन गया।

भारत का फोकस Small & Modular Reactors पर

कानून में बदलाव तय माने जा रहे हैं, और इसी के साथ भारत का ध्यान अब छोटे और मॉड्यूलर रिएक्टर्स (Small & Modular Reactors) पर केंद्रित हो गया है। हालांकि, यह तकनीक अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इसके कई फायदे हैं, जैसे कम प्रारंभिक पूंजी लागत (Lower Upfront Capital Costs) और जरूरत के हिसाब से स्केल बढ़ाने की क्षमता।

वेदांता ने अपने विज्ञापन में कहा है कि वह न्यूक्लियर प्लांट्स के लिए भूमि, बुनियादी ढांचा सहायता (Infrastructure Support) और नियामक मंजूरी (Regulatory Approvals) की व्यवस्था करेगा। कंपनी का कारोबार कच्चे तेल के उत्पादन से लेकर एल्युमिनियम और जिंक उत्पादन तक फैला हुआ है, और इसके प्लांट देशभर में मौजूद हैं।

First Published - February 21, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट