facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

Adani रिश्वत मामले का असर, Vedanta Resources ने टाला डॉलर बॉन्ड

वेदांत रिसोर्सेज ने साल 2028 में अपने ऋण दायित्व को चुकाने के उद्देश्य से डॉलर बॉन्ड के जरिये रकम जुटाने की योजना बनाई है।

Last Updated- November 21, 2024 | 10:00 PM IST
Vedanta

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की वेदांत रिसोर्सेज ने 1.2 अरब डॉलर की बॉन्ड जारी करने की योजना को फिलहाल टाल दिया है। अमेरिका में अरबपति कारोबारी और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी पर रिश्वत देने के आरोप के बाद बाजार में आई उथल-पुथल के बीच कंपनी ने यह फैसला किया है। अदाणी समेत अन्य लोगों पर 25 अरब डॉलर रिश्वत देने का आरोप है। वेदांत के डॉलर बॉन्ड निर्गम की कीमत गुरुवार को तय होनी थी।

वेदांत रिसोर्सेज ने साल 2028 में अपने ऋण दायित्व को चुकाने के उद्देश्य से डॉलर बॉन्ड के जरिये रकम जुटाने की योजना बनाई है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने निवेशकों के साथ इस हफ्ते बैठक भी की। हालांकि, वेदांत ने इस मसले पर भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी और अदाणी समूह से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इसके बाद अदाणी समूह की अक्षय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 60 करोड़ डॉलर का बॉन्ड जारी करने से इनकार कर दिया। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद गुरुवार को अदाणी समूह के डॉलर बॉन्ड में गिरावट आई है।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि बाजार में अभी सावधानी है और निवेशक भी भारतीय जारीकर्ताओं के प्रति सतर्कता बरत रहे हैं।

बैंकरों ने कहा कि विदेश से रकम जुटाने चाहत रखने वाली भारतीय कंपनियों के लिए लघु अवधि की कुछ समस्याएं हो सकती हैं, जैसा वेदांत रिसोर्सेज के मामले में दिखा है। मगर उच्च यील्ड वाले पत्रों की जबरदस्त मांग के मद्देनजर भारतीय उद्योग जगत दीर्घावधि में डॉलर बॉन्ड बाजार से रकम जुटाना जारी रखेगा।

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर वेंकटकृष्णन श्रीनिवास ने कहा, ‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक हर कंपनी का मूल्यांकन उसकी अपनी खूबियों के आधार पर करते हैं। भले ही अभी शुरुआती बाजार प्रतिक्रियाओं से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी बाजार में थोड़ी उथल-पुथल हो सकती है मगर मेरा मानना है कि भारतीय कंपनियां प्रतिस्पर्धी दरों पर विदेशी बाजार से रकम जुटाना बरकरार रहेगी, जो उनके मजबूत वित्तीय सिद्धांतों में दुनिया के भरोसे को दर्शाता है।’

चालू वित्त वर्ष में अब तक (अक्टूबर तक) भारतीय कंपनियों ने बॉन्ड के जरिये विदेशी निवेशकों से करीब 35,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुछ प्रमुख जारीकर्ताओं में मणप्पुरम फाइनैस, संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल, पीरामल कैपिटल, आरईसी लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़े दर्शाते हैं कि, वित्त वर्ष 2024 में देसी कंपनियों ने विदेशी निवेशकों से 45,000 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए थे। इनमें प्रमुख जारीकर्ता भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, अदाणी ग्रीन एनर्जी और आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।

First Published - November 21, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट