facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Unacademy कर्मचारियों को इस साल नहीं देगी अप्रेज़ल, ESOP की अवधि एक साल बढ़ाई

Last Updated- May 19, 2023 | 10:18 PM IST
अनएकेडमी में हुई 250 कर्मचारियों की छंटनी, फंडिंग जुटाने में कंपनी के छूट रहे पसीने, Unacademy lays off 250 employees, company struggling to raise funding
BS

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनअकैडमी (Unacademy) ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ESOP) की अवधि एक साल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिन कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि नहीं होगी उनकी भरपाई के लिए ऐसा किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को भेजी गई एक आंतरिक ईमेल में लिखा है, ‘चूंकि, हम इस साल सालाना वेतन वृद्धि नहीं कर रहे है और आप सभी कड़ी मेहनत से कार्य कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि ESOP को एक साल के लिए बढ़ा रहे हैं। 31 अगस्त, 2024 से पहले निहित होने वाले विकल्प तुरंत बढ़ाए जाएंगे। शेष अनिहित विकल्पों की वेस्टिंग 1 वर्ष के लिए की जाएगी।’

यह कंपनी के सक्रिय कर्मचारी पर लागू होगा न कि नोटिस अवधि पर चल रहे कर्मचारियों पर। यह अनअकैडमी, ग्रैफी, नेक्स्ट लेवर और कोहिसिव पर लागू होगा। यह कंपनियों के संस्थापकों और प्रबंधन पर लागू नहीं होता है जिन्हें हमने अधिग्रहित किया है क्योंकि हमारे पास इसके लिए एक अलग समझौता है।

फरवरी में मुंजाल ने कहा था कि अनअकैडमी वित्त वर्ष 2024 (2023-24) में कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि नहीं करेगी। यह निर्णय लागत में की गई कई कटौतियों और कंपनी में छंटनी के दौर के बाद लिया गया है। इससे पहले, कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक नोट में मुंजाल ने कहा था कि कंपनी को लाभप्रदता पर ध्यान देना जारी रखना चाहिए क्योंकि जब अनअकैडमी आईपीओ लाएगी तो उसे कम से कम चार तिमाहियों के मुनाफे के साथ रहना चाहिए।

मुंजाल ने कहा था, ‘इसे हासिल करने के लिए हमने तय किया है कि इस साल हम किसी तरह की वेतन वृद्धि नहीं करेंगे। इसके बजाय, हम सभी कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टॉक का विकल्प देंगे।’

इस साल मार्च में अकअकैडमी ने छंटनी के एक और दौर की घोषणा की थी। यह पिछले एक साल में चौथी बार की गई छंटनी थी। कंपनी ने अपने कार्यबल से 380 कर्मचारी या 12 फीसदी की छंटनी की थी। इस छंटनी के साथ ही कंपनी में 2022 के 6,000 कर्मचारियों में घटकर 3,000 से भी कम कर्मचारी रह गई।

First Published - May 19, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट