ट्विटर ने गुरुवार को कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है, इनमें न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों के अकाउंट भी शामिल हैं।
रॉयटर्स की खबर के अनुसार अकाउंट सस्इपेंड किए जाने के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बता दें कि जिन पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है, उन सभी ने हाल के महीनों में ट्विटर के नए एलन मस्क के बारे में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर काफी टिप्पणियां की हैं।
मस्क ने इन अकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने का कारण बताते हुए एक ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि, डॉक्सिंग नियम सभी पत्रकारों पर भी अन्य यूजर्स की तरह लागू होंगे।
बता दें कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साइबर सुरक्षा को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। लाइव स्थानों की डॉक्सिंग को लेकर ट्विटर के सीईओ ने लोगों को चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति की रियल टाइम स्थान की जानकारी को लाइव डॉक्सिंग करने की कोशिश करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि “दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरे लाइव स्थानों की डॉक्सिंग करना और मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरे में डालना ठीक नहीं है।”
क्या है डॉक्सिंग?
बता दें कि “डॉक्सिंग” का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन से जुड़े निजी जानकारी, जैसे उसका पर्सनल फोन नंबर या उसके घर का पता आदि को सार्वजनिक रूप से शेयर करना “डॉक्सिंग” कहलाता है।