तुर्किये की विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एयर इंडिया (AI) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस, इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता के साथ-साथ निकटता से सहयोग कर रही है।
टर्किश एयरलाइंस के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एवं निदेशक मंडल के सदस्य बिलाल एक्सी ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के साथ और अधिक सहयोग की वकालत की।
उन्होंने कहा कि वह AI के साथ भागीदारी कर सकते हैं। इस भागीदारी से दोनों देशों के साथ-साथ पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा।
एक्सी ने कहा, ‘‘हमें विस्तार के लिए पर्याप्त भारतीय बाजार नहीं मिल रहा है। हम अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में हैं। यह टर्की एयरलाइंस के लिए भारत में परिचालन का विस्तार करने का सही समय है।’’