facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

TiE Silicon Valley भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपना बाजार बढ़ाने में करेगी मदद

डिजिटल स्टैक वांछित विपणन मंच और सेवाओं का एक प्रबंधन मंच है। मनवानी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है।

Last Updated- December 14, 2023 | 11:58 AM IST
Startup
Representative Image

टीआईई सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने कहा कि आईएस क्षेत्र के उद्यमियों का शीर्ष संगठन भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने बाजार को विकसित करने के लिए मदद करेगा।

टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर) सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ टीआईई सिलिकॉन वैली वैश्विक उद्यमियों के लिए प्रवेश द्वार है। इन वैश्विक उद्यमियों का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है…’’ हाल ही में टीआईई सिलिकॉन वैली ने भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने पैर जमाने के लिए सलाह देने और मदद करने की प्रक्रिया शुरू की है।

मनवानी ने भारत में डिजिटलीकरण में हुई प्रगति के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा, ‘‘ हमें इसी की उम्मीद की थी…’’ उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘डिजिटल स्टैक’ को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए यह सभी देशों के लिए मार्ग दर्शक है। यह आश्चर्यजनक है। आज 20 देश भारतीय ‘डिजिटल स्टैक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं सुना है कि अगले साल इनकी संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। जब आप इसके बारे में सोचते हैं अगर भारत में 80 करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से ‘डिजिटल स्टैक’ पर हैं, तो यहां हम करीब 30 करोड़ की आबादी हैं और इसके आसपास भी नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ें : Fairfax India बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदेगी

डिजिटल स्टैक वांछित विपणन मंच और सेवाओं का एक प्रबंधन मंच है। मनवानी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ है, एक युवा आबादी जो बेहद शिक्षित है, जो प्रौद्योगिकी प्रेमी है और उद्यमिता के प्रति यह प्रतिबद्धता ही भारत को अगली सदी में ले जाएगी।’’

First Published - December 14, 2023 | 11:57 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट