facebookmetapixel
2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजट

TiE Silicon Valley भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपना बाजार बढ़ाने में करेगी मदद

डिजिटल स्टैक वांछित विपणन मंच और सेवाओं का एक प्रबंधन मंच है। मनवानी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है।

Last Updated- December 14, 2023 | 11:58 AM IST
Startup
Representative Image

टीआईई सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने कहा कि आईएस क्षेत्र के उद्यमियों का शीर्ष संगठन भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने बाजार को विकसित करने के लिए मदद करेगा।

टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर) सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ टीआईई सिलिकॉन वैली वैश्विक उद्यमियों के लिए प्रवेश द्वार है। इन वैश्विक उद्यमियों का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है…’’ हाल ही में टीआईई सिलिकॉन वैली ने भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने पैर जमाने के लिए सलाह देने और मदद करने की प्रक्रिया शुरू की है।

मनवानी ने भारत में डिजिटलीकरण में हुई प्रगति के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा, ‘‘ हमें इसी की उम्मीद की थी…’’ उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘डिजिटल स्टैक’ को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए यह सभी देशों के लिए मार्ग दर्शक है। यह आश्चर्यजनक है। आज 20 देश भारतीय ‘डिजिटल स्टैक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं सुना है कि अगले साल इनकी संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। जब आप इसके बारे में सोचते हैं अगर भारत में 80 करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से ‘डिजिटल स्टैक’ पर हैं, तो यहां हम करीब 30 करोड़ की आबादी हैं और इसके आसपास भी नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ें : Fairfax India बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदेगी

डिजिटल स्टैक वांछित विपणन मंच और सेवाओं का एक प्रबंधन मंच है। मनवानी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ है, एक युवा आबादी जो बेहद शिक्षित है, जो प्रौद्योगिकी प्रेमी है और उद्यमिता के प्रति यह प्रतिबद्धता ही भारत को अगली सदी में ले जाएगी।’’

First Published - December 14, 2023 | 11:57 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट