facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

Jeans बनाने वाली इस कंपनी में चलेगी छंटनी की तलवार, 10 प्रतिशत कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

दुनिया भर में Levi’s के लगभग 20,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से लगभग 5,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं।

Last Updated- January 26, 2024 | 4:34 PM IST
जींस बनाने वाली इस कंपनी में चलेगी छंटनी की तलवार, 10 प्रतिशत कर्मचारियों की जाएगी नौकरी , This jeans manufacturing company will face retrenchment, 10 percent of its employees will be laid off

शानदार जींस बनाने के लिए मशहूर कंपनी लेवीस (Levi’s) में जल्द ही छंटनी की तलवार चलने वाली है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत लेवीस अपने ग्लोबल कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती करेगी, क्योंकि उसे इस साल कमजोर बिक्री की उम्मीद है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

Levi’s को कमजोर आय और बिक्री की आशंका

कंपनी ने अपनी कमाई के खराब पूर्वानुमान के लिए कमजोर विदेशी मुद्रा विनिमय दरों, अपने रूसी बिजनेस के दिवालियापन और डेनिज़ेन ब्रांड (Denizen brand) से बाहर निकलने की योजना को जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं कंपनी चौथी तिमाही के रेवेन्यू अनुमान से भी चूक गई।

लेवीस ने दावा किया है कि डेनिज़ेन बिजनेस से बाहर निकलने से उसे अपने मार्जिन में सुधार करने और एथलेटिक परिधान जैसी अन्य श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलेगी।

2024 की पहली छमाही में होगी छंटनी?

दुनिया भर में लेवीस के लगभग 20,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से लगभग 5,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं। कंपनी ने कहा कि यह छंटनी 2024 की पहली छमाही में हो सकती है।

Also read: Layoff: Google, Flipkart के बाद Salesforce ने भी किया छंटनी का ऐलान, 700 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

पिछले साल काफी अस्थिरता रही- Levi’s CEO

लेवीस के CEO मिशेल गैस ने कहा कि पिछली तिमाही में उसके अमेरिकी कारोबार में सुधार हुआ है, लेकिन अप्रत्याशित उपभोक्ता मांग के कारण लेवीस का दृष्टिकोण रूढ़िवादी बना रहेगा।

गैस ने कहा, “पिछले साल काफी अस्थिरता रही है…इसलिए हम आगे बढ़ते हुए सतर्क रुख अपना रहे हैं।” इसके अलावा, कंपनी के मुख्य वित्तीय और विकास अधिकारी हरमीत सिंह के अनुसार, लाल सागर में उत्पनन तनाव के कारण  आवागमन में 10-14 दिनों की देरी का भी सामना करना पड़ रहा है।

कमजोर आय अनुमान छंटनी की मुख्य वजह

LSEG डेटा के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि उसे पूरे वित्तीय वर्ष के लिए रेवेन्यू में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है, जो वॉल स्ट्रीट के अनुमान 4.7 प्रतिशत से कम है। लेवीस को इस साल 1.15 से 1.25 डॉलर प्रति शेयर की आय की उम्मीद है, जो विश्लेषकों की 1.33 डॉलर प्रति शेयर की अपेक्षा से कम है।

26 नवंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 12.68 करोड़ डॉलर या प्रति शेयर 32 सेंट थी, जबकि एक साल पहले यह 15.06 करोड़ डॉलर या प्रति शेयर 38 सेंट थी। गुरुवार के कारोबार में कंपनी के शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिर गए।

बता दें कि Levi’s को दुनिया में सबसे पहले ब्लू जीन्स (Blue Jeans) बनाने का श्रेय जाता है। कंपनी का पूरा नाम लेवीस स्ट्रॉसस एंड कंपनी (Levi Strauss & Co.) है जिसे शॉर्ट में Levi’s के नाम से जाना जाता है।

First Published - January 26, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट