facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Layoff: Google, Flipkart के बाद Salesforce ने भी किया छंटनी का ऐलान, 700 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

Google ने भी इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि कंपनी ने 12,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है।

Last Updated- January 26, 2024 | 2:40 PM IST
The promise of a level playing field in the AI ​​era

Salesforce Layoff: टेक इंडस्ट्री में छंटनी के अपने दौर में सेल्सफोर्स (Salesforce) कंपनी के लगभग 700 कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपेगी यानी उन्हें बाहर कर देगी। कंपनी ने 2023 में अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

मौजूदा छंटनी से कंपनी के 70,000 लोगों के कुल कार्यबल का लगभग 1 प्रतिशत प्रभावित होगा। इसके साथ, कंपनी Google, Twitch और Amazon के बाद 2024 में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने वाली चौथी टेक फर्म बन गई है।

Google 12,000 कर्मचारियों को करेगी बाहर

Google ने भी इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि कंपनी ने 12,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है।

Google के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा, “मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और एआई में हमारे शुरुआती निवेश के कारण हमारे सामने मौजूद विशाल अवसर को लेकर आश्वस्त हूं। इसे पूरी तरह से हासिल करने के लिए, हमें कठिन विकल्प चुनने होंगे।

उन्होंने कहा था, “इसलिए, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद क्षेत्रों और कार्यों की कठोर समीक्षा की है कि एक कंपनी के रूप में हमारे लोग और भूमिकाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं। हम जिन भूमिकाओं को ख़त्म कर रहे हैं वे उस समीक्षा के परिणाम को दर्शाती हैं।’

अमेज़न ने कहा कि वह अपनी बाय विद प्राइम यूनिट से 30 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसके अलावा ट्विच ने भी ऐलान किया था कि वह 500 से अधिक कर्मचारियों को बाहर करेगी, जो उसके कुल कर्मचारियों का एक तिहाई से अधिक है।

सेल्सफोर्स को पिछले साल करना पड़ा था मुश्किलों का सामना

डब्ल्यूएसजे के अनुसार, सेल्सफोर्स को पिछले साल काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कोविड महामारी के बाद आई मंदी के कारण इसकी बिक्री प्रभावित हुई थी। इलियट मैनेजमेंट सहित कई निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी, जिससे कंपनी के प्रबंधन पर तेज गति से मार्जिन में सुधार करने का दबाव पड़ा।

इसके बाद सेल्सफोर्स ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए छंटनी और रियल एस्टेट पर खर्चों में कटौती और पीछे हटने सहित कई कदम उठाए।

First Published - January 26, 2024 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट