ऊर्जा और पर्यावरण समाधान कंपनी थर्मेक्स ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज (FFI) के साथ भागीदारी में हरित हाइड्रोजन बाजार में कदम रखने की घोषणा की।
एक बयान में कहा गया है कि थर्मेक्स और FFI की भारत में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक ग्राहकों के लिए पूरी तरह से एकीकृत हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के अवसरों का पता लगाने की योजना है।
FFI, एक ऑस्ट्रेलिया-आधारित हरित ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी कंपनी है। दोनों कंपनियों ने देश में नई विनिर्माण सुविधाओं समेत हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं का पता लगाने के लिए एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
थर्मेक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशीष भंडारी ने कहा, ‘फोर्टस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ सहयोग भारतीय हरित ऊर्जा बाजार की व्यापक क्षमता का लाभ उठाने के लिए एकदम सही समय है। यह अनुकूल नीतियों और प्रोत्साहनों द्वारा समर्थित अवसरों को दर्शाता है।’