facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

VIL, एटीसी 1600 करोड़ रुपये के ऋण पत्र की तारीख बढ़ाने पर सहमत

Last Updated- December 12, 2022 | 4:19 PM IST

कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (VIL) और उसके वेंडर एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,600 करोड़ रुपये के ऋण पत्र के अभिदान की अंतिम तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी करने पर सहमति जताई है। बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने पर सरकार की ओर से किसी प्रतिक्रिया के अभाव में यह फैसला किया गया।

सरकार की प्रतिक्रिया के अभाव में मोबाइल टावर वेंडर एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को 1,600 करोड़ रुपये के ऋण पत्र जारी करने के लिए वोडाफोन आइडिया के प्रस्ताव की अवधि खत्म हो गई थी।

VIL ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी और एटीसी ने पारस्परिक रूप से ओसीडी के अभिदान के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी है।’

बयान में यह भी कहा गया कि पारस्परिक रूप से सहमति के आधार पर कोई अन्य तारीख भी तय की जा सकती है।

First Published - December 12, 2022 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट