स्वीडन की दूरसंचार गियर विनिर्माता एरिक्सन ने कहा है भारत जल्द ही 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा और साल 2030 तक उसके 8.5 से 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो जाएंगे।
दक्षिण पूर्वी एशिया, ओशिनिया और भारत के मार्केट प्रमुख एंड्रेस विसेंट ने एफडब्ल्यूए की वृद्धि पर कहा कि अमेरिका में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में इजाफा हो रहा है और यही स्थिति हम भारत में भी देख रहे हैं। फिलहाल, अमेरिका में एफडब्ल्यू के करीब 1 करोड़ ग्राहक हैं और भारत में 60 लाख। हमें उम्मीद है कि भारत जल्द ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा।
अधिकांश देशों में एफडब्ल्यूए को विश्व भर में 5जी के सबसे सफल उपयोगों में से एक माना जाता है। फाइबर से होम ब्रॉडबैंड की शुरुआत करने वाली भारतीय कंपनियों के लिए नियामकीय सख्ती के कारण खुदाई करने में परेशानी आ रही था। वे अब एफडब्ल्यू को आगे बढ़ाकर होम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बाजार का विस्तार करने पर जोर दे रही हैं।
विसेंट ने कहा कि वह 5जी एडवांस्ड की शुरुआत पर भी विचार कर रहे हैं, जो अगले दो वर्षों में भारत जैसे देशों में और अधिक क्षमताओं के साथ 5जी प्रौद्योगिकी का विकास है।
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, चीन और भारत ये तीन देश 5जी एडवांस्ड की दिशा में आगे बढ़ेंगे क्योंकि उनके पास बड़ी संख्या में ग्राहक और संसाधन हैं। हमें उम्मीद है सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी इस दिशा में बढ़ेंगे।