Apple ने वित्त वर्ष 23 के पहले 10 महीने के दौरान 30,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया है, जो देश से निर्यात किए गए सभी स्मार्टफोन का 40 फीसदी से अधिक भाग है।
देश में अधिकांश मोबाइल फोन विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुसार वित्त वर्ष 2023 के पहले 10 महीने में स्मार्टफोन का निर्यात 70,000 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है, भले ही घरेलू बिक्री सुस्त रही हो। वैश्विक बाजार पर नजर रखने वाली फर्म IDC के अनुसार दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तिमाही में स्मार्टफोन का घरेलू निर्यात 27 फीसदी से भी ज्यादा गिरकर 2.96 करोड़ रह गया है।
वित्त वर्ष 22 में Apple ने केवल 11,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया था। यह स्मार्टफोन के कुल निर्यात का 23 फीसदी भाग था। कुल निर्यात करीब 47,800 करोड़ रुपये आंका गया था।
वित्त वर्ष 23 में Apple की तीन विक्रेताओं -Foxconn Hon Hai, Pegatron और Wistron, जो उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की पात्र हैं, ने पहले ही निर्यात को तीन गुना तक बढ़ा दिया है, जबकि यह वित्त वर्ष खत्म होने में अभी करीब महीने बाकी हैं। Apple ने प्रतिबद्धता जताई है कि अगले पांच साल में वह मोबाइल उपकरणों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत निर्यात में 60 फीसदी का योगदान करेगी।
ICEA के चेयरमैन पंकज महेंद्रू का कहना है कि स्मार्टफोन के लिए वैश्विक बाजार का परिदृश्य पिछले साल बेहद खराब रहा है। पिछली तिमाही में, जो आम तौर पर बड़ी तिमाही होती है, बाजार 25 फीसदी तक कम हुआ है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि निर्यात में इजाफा हो रहा है। महेंद्रू कहते हैं कि इस सबके बावजूद भारत में मोबाइल विनिर्माण उद्योग शानदार प्रदर्शन करे में सक्षम रहा है।
महेंद्रू ने कहा कि वित्त वर्ष 23 के पहले 10 महीने में हमने 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात किया है, जो कि इस कठिन समय में वित्त वर्ष 22 के मुकाबले 100 फीसदी से अधिक का इजाफा होगा।