आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने आज घोषणा की कि उसने डिजिटल वर्क फ्लो एवं आर्टवक, लेबलिंग एवं बीपीओ सेवा कंपनी पेरीगॉर्ड ऐसेट होल्डिंग्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस प्रक्रिया को करीब 182 करोड़ रुपये की नकदी के जरिये पूरा किया जाएगा। शेष 30 प्रतिशत का अधिग्रहण अगले चार साल में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन से संबद्घ मूल्यांकन पर किया जाएगा।
इस अधिग्रहहण से टेक महिंद्रा को वैश्विक दवा, हेल्थकेयर और लाइफ साइसेंज क्षेत्रों में अपनी दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। कैलेंडर वर्ष 2019 में पेरीगॉर्ड का कारोबार 1.95 करोड़ यूरो था। टेक महिंद्रा का शेयर दिन के कारोबार में 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,029.20 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था।
टेक महिंद्रा में बीएफएसआई, एचएलएस और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा, ‘हेल्थकेयर ऐंड लाइफसाइंसेज (एचएलएस)’ टेक महिंद्रा के लिए एक प्रमुख वर्टिकल है और यह अधिग्रहण इन क्षेत्रों में हमारी वैश्विक रूप से उपस्थिति बढ़ाएगा। पेरीकॉर्ड के प्रॉपराइटरी पलेटफॉर्म और आर्टवर्क स्पेस तथा लाइफसाइंसेज उद्योग में में उसकी दक्षता से हमारी पेशकशों और क्षमताओं की वैल्यू बढ़ेगी।’
कंपनी ने कहा है कि महत्वपूर्ण भागीदारी से समेकन प्लेटफॉर्म और सेवा पोर्टफोलियो के साथ आर्टवर्क और पैकेजिंग सेवा स्पेस में टेक महिंद्रा की स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, टेक महिंद्रा सभी क्षेत्रों में दक्षता और स्वचालन बढ़ाने के लिए पेरीकॉर्ड की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी। यह अधिग्रहण आयरलैंड, जर्मनी, अमेरिका और भारत में सभी प्रमुख बाजारों में उपस्थिति बनाने की टेक महिंद्रा की दीर्घावधि योजना का हिस्सा है।