facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पहली तिमाही में 5,000 से ज्यादा नए कर्मचारियों की भर्ती की

कंपनी के चीफ HR मिलिंद लक्कड़ ने वित्त वर्ष 25 के लिए कैंपस से 40,000 नए ग्रेजुएट को हायर करने का टार्गेट रखा है।

Last Updated- July 11, 2024 | 6:55 PM IST
TCS

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में 5,452 नए कर्मचारियों को काम पर रखा है। यह भर्ती लगातार तीन तिमाही में कर्मचारियों की संख्या कम करने के बाद की गई है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के अंत में, TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या 606,998 थी।

TCS एक्सेंचर के बाद भर्ती की घोषणा करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के अंत में, इस अमेरिकी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,882 बढ़कर 750,200 हो गई। हालांकि, TCS में कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर भी 13 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई है।

वित्त वर्ष 2023-24 में TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13,249 की कमी आई थी। कंपनी के चीफ HR मिलिंद लक्कड़ ने वित्त वर्ष 25 के लिए कैंपस से 40,000 नए ग्रेजुएट को हायर करने का टार्गेट रखा है। यह देखना अभी बाकी है कि क्या कंपनी इस वित्त वर्ष के लिए अपने टार्गेट को और बढ़ाएगी।

पहली तिमाही में कर्मचारियों का कंपनी छोड़ने की दर घटकर 12.1 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.5 प्रतिशत थी।

First Published - July 11, 2024 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट