facebookmetapixel
Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरार

TCS चेयरमैन N Chandrasekaran का बड़ा बयान- 2024 की अकेली सबसे बदलावकारी ताकत रही GenAI

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन 29 मई को समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स के चेयरमैन एवं निदेशक पद से हट जाएंगे।

Last Updated- May 28, 2025 | 10:33 PM IST
N Chandrasekaran
N Chandrasekaran

टाटा संस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेन-एआई) को साल 2024 की इकलौती परिवर्तनकारी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि उसके पास इंसानों जैसी तर्क और विश्लेषण, ग्राहक अनुभव और मार्केटिंग क्षमता है। हाल में टीसीएस की सालाना रिपोर्ट में उन्होंने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, ‘जेन-एआई महज एक और प्रौद्योगिकी चक्र नहीं है, यह सभ्यता में बदलाव है। सेमीकंडक्टर, क्लाउड कंप्यूटिंग, क्वांटम टेक्नॉलजी, रोबोटिक्स और ऊर्जा नवाचार में समानांतर प्रगति की ताकत के साथ इसे बड़े पैमाने पर तेजी से अपनाया जा रहा है।’

टीसीएस एआई दिग्गज के तौर पर स्थापित होने के लिए चार वेक्टर पर विचार कर रही है। इनमें एआई एजेंटों का बड़ा पूल स्थापित करना शामिल है, जो इसके कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करता है और ह्यूमन प्लस एआई मॉडल के जरिये समाधान प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी एआई डेटा सेंटर और क्लाउड बुनियादी ढांचे में भी निवेश करने की योजना बना रही है। साथ ही उसकी हार्डवेयर प्रदाताओं, समाधान इनोवेटर्स और स्टार्टअप के साथ उद्योग-सर्वश्रेष्ठ साझेदारी बनाने की भी योजना है।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘यह एकीकृत नजरिया हमें अपने प्रत्येक ग्राहक तक सर्वोत्तम क्षमताएं पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वे भविष्य के लिए तैयार, लचीले और प्रतिस्पर्धी हों। हम उद्देश्य, नवाचार और जिम्मेदारी के साथ उद्योग का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’

टाटा केमिकल्स के चेयरमैन, निदेशक का पद छोड़ेंगे

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन 29 मई को समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स के चेयरमैन एवं निदेशक पद से हट जाएंगे। टाटा केमिकल्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चंद्रशेखरन ने 28 मई, 2025 के अपने पत्र में निदेशक और चेयरमैन पद से हटने के अपने इरादे से अवगत कराया है। कंपनी ने कहा कि टाटा केमिकल्स के बोर्ड ने बुधवार को चंद्रशेखरन के पद छोड़ने के अनुरोध पर संज्ञान लिया। (भाषा)

First Published - May 28, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट